उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTwo policeman suspended in tehri garhwal

गढ़वाल: एक्शन में SSP तृप्ति भट्ट..गांव वालों से मारपीट करने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

टिहरी गढ़वाल से एक बड़ी खबर है। एसएसपी तृप्ति भट्ट ने दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। आगे पढ़िए पूरी खबर

Ssp tripti bhatt: Two policeman suspended in tehri garhwal
Image: Two policeman suspended in tehri garhwal (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर है। यहां एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बड़ा एक्शन लिया है। हाल ही में खबर आई थी कि नकोट गांव में पुलिस ने दो लोगों को बुरी तरह पीटा। इसके बागद गुस्सए गांव वालों ने एसएसपी से इस बारे में शिकायत की थी। पिटाई के आरोपी दो कांस्टेबलों को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने निलंबित कर दिया। अब आपको पूरा मामला समझाते हैं। बीते रोज नकोट जुआ गांव के ग्रामीणों ने SSP तृप्ति भट्ट से कांडीखाल पुलिस चौकी के कर्मचारियों की शिकायत की थी। शिकायत में गांव वालों बताया था कि कुछ दिन पहले गांव के पास एक होटल से गैस सिलिंडर चोरी हो गया था। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों ने गांव के रहने वाले रविद्र राणा और एक मजदूर लेखमान बिष्ट को रात 10 बजे होटल में ले जाकर पीटा। पिटाई करने के बाद देर रात देर रात दोनों को छोड़ा। गांव वालों का कहना था कि उसी दिन पुलिस ने दोपहर में ही सिलेंडर बरामद कर दिया था। शिकायत में पूर्व प्रधान अनिल राणा ने कहा कि दोनों को पिटाई से बहुत चोट आई हैं। इस बारे में SSP तृप्ति भट्ट ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिये थे। न्सोटेबल निखिल त्यागी और किरतन को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ से दुखद खबर..घास काटते वक्त खाई में गिरी बीना देवी,दर्दनाक मौत