उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालDrinking water pumping scheme stalled in Pauri Garhwal

कमीशन कु मीट भात: गढ़वाल में 2 विधानसभा, 2 तहसील की एकमात्र पेयजल योजना ठप

चौबट्टाखाल व लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र की एकमात्र कांडा पम्पिंग पेयजल योजना मोटर फूंकने के कारण 3 दिन से ठप हो गई है।

Pauri Garhwal Drinking Water Scheme: Drinking water pumping scheme stalled in Pauri Garhwal
Image: Drinking water pumping scheme stalled in Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: एक ओर राज्य सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर पानी एक रूपये में पानी का कनेक्शन देने की बात कर रही है व जल जीवन मिशन पर कार्य भी शुरू हो गया है। लेकिन पहाड़ में सच को आईना दिखाती ये खबर सामने आई है। चौबट्टाखाल लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र की एकमात्र कांडा पम्पिंग पेयजल योजना मोटर फूंकने के कारण 3 दिन से ठप हो गई है। गर्मी की शुरुआत से ही बड़ी पम्पिंग पेयजल योजनायें ठप होने की कगार पर पहुंच गई हैं। 25 साल पुरानी कांडा पम्पिंग पेयजल योजना से जलापूर्ति नही हो पा रही है। इस योजना से 12 गांवों में जलापूर्ति की जाती थी लेकिन 25 साल पुरानी मोटरें अब योजना को आगे नही चला पा रही। जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए 2016 -17 में 30 से 35 लाख रुपए की स्वीकृत हुए थे, जिससे 2 नए पम्प लगाए गए थे। ये दोनों पम्प मात्र 6 माह ही चल पाए, यानी ये बजट भी कमीशन की भेंट चढ़ गया। अब आपको बता दें कि इस योजना से दो विधानसभा चौबट्टाखाल व लैंसडाउन व दो तहसील लैंसडाउन व सतपुली के गावों को पानी मिलता है, लेकिन विगत कई महीनों से पानी पूर्ति नही हो पा रही है। जगह जगह से मेन लाइन भी कई जगह से लीक हो रही थी विभाग व जनप्रतिनिधियों को पता होते हुए भी वे लोग चुप्पी साधे हैं। अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार संदीप चतुर्वेदी का कहना है कि जल्द मोटरें ठीक कर दी जाएंगी। अभी व्यासी पम्पिग योजना पर कार्य चल रहा है। जैसे ही वहाँ कार्य पूरा होता है तो मैकेनिक वहाँ पर आकर मोटर ठीक करेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, चौखुटिया ब्लॉक की बेटी ने जर्मनी में जीता चुनाव..बधाई दें