उत्तराखंड अल्मोड़ाPrabha Negi wins election in Germany

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, चौखुटिया ब्लॉक की बेटी ने जर्मनी में जीता चुनाव..बधाई दें

प्रभा कैड़ा पीएयू पार्टी की प्रतिनिधि बनकर चुनावी मैदान में उतरी थी। जिसमें प्रभा कैड़ा को 1263 प्रतिनिधि वोट मिले।

Almora News: Prabha Negi wins election in Germany
Image: Prabha Negi wins election in Germany (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: जर्मनी के हेसन स्टेट में विदेश सलाहकार समिति के लिए हुए चुनावों में उत्तराखंड के चौखुटिया मूल की प्रभा कैड़ा नेगी ने चुनाव जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। हर पांच साल में होने वाले इन चुनावों में इस साल 9 राजनीतिक पार्टियों ने हिस्सा लिया था। डार्म स्टेट जर्मनी का वो राज्य है जहां की 160000 लोगो में से 40000 लोग विदेशी हैं। इनमें भारत, पोलैंड, इटली, पुर्तगाल, नाई जेरिया, मोरक्को सहित कई अन्य देशों के लोग रहते हैं। विदेश सलाहकार समिति वहां रहने वाले विदेशी नागरिकों की एक प्रतिष्ठित संस्था है। ये संस्था वहां रह रहे विदेशी नागरिकों के अधिकारों के लिए काम करती है। उनके साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी प्रमुखता से आवाज उठती है। प्रभा कैड़ा पीएयू पार्टी की प्रतिनिधि बनकर चुनावी मैदान में उतरी थी। जिसमें प्रभा कैड़ा को 1263 प्रतिनिधि वोट मिले। मूल रूप से उत्तराखंड के चौखुटिया की रहने वाली प्रभा बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ों में छाने लगा खड़ी होली का खुमार...सड़कों पर उतरने लगे होल्यार
चौखुटिया के सरकारी गर्ल्स कॉलेज से पढी प्रभा हमेशा ही प्रथम श्रेणी में पास होती रही है। बायोलोजी से 12वीं करने के बाद प्रभा कैड़ा स्नातक की पढ़ाई के लिए अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर चली गयी। जहां से उन्होंने बीएससी बायो ओर एमएससी बायो भी प्रथम श्रेणी में पास किया। उनके पिता बिशन सिंह कैड़ा सेना से रिटायर सैनिक है। जबकि उनकी माता जी पुष्पा कैड़ा गृहिणी है। प्रभा बीते लंबे समय से अपने पति सौफ्टवेयर इंजीनियर पुष्कर सिंह के साथ जर्मनी में रहकर शोध कर रही है। वे वहां प्रभा सिंह के नाम से पहचान बना चुकी हैं। उनके विदेश सलाहकार समिति में चुनाव जीतने के बाद उनके मायके गनाई व चौखुटिया के अलावा ससुराल क्षेत्र सुरना पत्थरखानी के लोगों ने भी खुशी का एजहार कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इधर प्रभा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पति पुष्कर सिंह को दिया है l चौखुटिया की आवाज ग्रुप सहित तमाम लोगों की ओर से उन्हें बधाई दी गई है।