उत्तराखंड देहरादूनNight curfew in Uttarakhand from 10.30 pm

उत्तराखंड से बड़ी खबर...नाइट कर्फ्यू में मिली थोड़ी सी राहत

आमजन की सुविधा के लिए रात्रि कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं।

Uttarakhand night curfew: Night curfew in Uttarakhand from 10.30 pm
Image: Night curfew in Uttarakhand from 10.30 pm (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। नाइट कर्फ्यू में थोड़ी सी ढील दी गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, इन पवित्र दिनोंं में पड़ने वाले विवाह समारोहों तथा रमजान पाक को देखते हुए, आमजन की सुविधा के लिए रात्रि कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10:30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं। ये उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से रात्रि कर्फ्यू लागू है। मुख्यमंत्री ने जनता से अनुरोध किया है कि कोविड से सम्बंधित नियमों का पालन करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्त ज़िलाअधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविड से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। तो कुल मिलाकर उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। लेकिन अब 10 नहीं बल्कि 10.30 बजे से नाइट कर्फ्यू शुरू होगा।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के हिमांशु को बधाई..IPL में बनाई ड्रीम टीम, जीते 57 लाख रुपए

ये भी पढ़ें: