उत्तराखंड बागेश्वरHimanshu of Bageshwar won 57 lakh rupees in IPL

पहाड़ के हिमांशु को बधाई..IPL में बनाई ड्रीम टीम, जीते 57 लाख रुपए

बागेश्वर जिले में एक युवक की किस्मत खुल गई और ड्रीम 11 एप्पलीकेशन में बागेश्वर के युवक ने 57 लाख रुपए जीत लिए हैं।

Bageshwar News: Himanshu of Bageshwar won 57 lakh rupees in IPL
Image: Himanshu of Bageshwar won 57 lakh rupees in IPL (Source: Social Media)

बागेश्वर: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है। लंबे समय से क्रिकेट फैंस आईपीएल का इंतजार कर रहे थे और अब जब आखिरकार इसकी शुरुआत हो चुकी है तो पूरे भारत में क्रिकेट फैंस के बीच आईपीएल की धूम साफ दिख रही है। इसी बीच आईपीएल के साथ ड्रीम 11 एप्लिकेशन भी युवाओं के बीच खासी प्रचलित हो रही है। जहां युवा अपनी टीम बना कर ऑनलाइन खेल सकते हैं और जीतने पर आकर्षक ईनाम भी जीत सकते हैं। उत्तराखंड के भी कई युवाओं ने इस एप्लीकेशन पर अपनी किस्मत आजमाई है और लाखों रुपए जीते हैं।इसी बीच बागेश्वर जिले से एक शानदार खबर सामने आ रही है। किस्मत खुलना किसे कहते हैं इसका उदाहरण बागेश्वर जिले में देखिए। बागेश्वर जिले में एक युवक की किस्मत खुल गई और ड्रीम 11 एप्पलीकेशन में बागेश्वर के युवक ने 57 लाख रुपए जीत लिए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बागेश्वर के हिमांशु कोहली की जिन्होंने ड्रीम 11 में 57 लाख रुपए अपने नाम कर लिए हैं। ड्रीम11 एप्लीकेशन आईपीएल फैंस के बीच में खासी मशहूर है और पूरे हिंदुस्तान के कई लोग ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमाते हैं। वे आईपीएल के दौरान चलने वाले मैच के बीच में ड्रीम11 में चलने वाले कंटेस्ट में भाग लेते हैं और आकर्षक ईनाम जीतते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना का डर..शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइन जारी
भारत के कई युवा 11 लोगों की टीम बनाकर मैच खेलते हैं और मैच के बीच में चलने वाले कंटेस्ट में भाग लेते हैं और उन में से कुछ खुश किस्मत लोगों के भाग्य खुल जाते हैं और उनको बड़ी धनराशि मिल जाती है। ऐसे ही भाग्य बागेश्वर के हिमांशु कोहली के भी खुले हैं और उन्होंने ड्रीम में 57 लाख रुपए अर्जित कर लिए है। बागेश्वर के हिमांशु कोहली ने क्रिकेट में 11 खिलाड़ियों की ऑनलाइन टीम बनाकर 57 लाख रुपए जीत लिए हैं। हिमांशु का कहना है कि उनको यह उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी धनराशि जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीते दिन भी उन्होंने 11 खिलाड़ियों की ऑनलाइन टीम बनाई थी और उसी के जरिए वे 57 लाख जीतने में कामयाब हुए। जीतने के बाद उनके बैंक खाते में टैक्स काटकर 40 लाख रुपए की धनराशि को जमा कर दिया गया है। हिमांशु कोहली ने बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज हैदराबाद के बीच में उन्होंने किस्मत आजमाई और उनको यह यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने इतनी बड़ी धनराशि जीती है। वह बताते हैं कि वे 1 करोड़ रुपए जीतने वाले थे लेकिन उनके एक और अन्य साथी और उनके अंक बराबर होने के कारण उन दोनों के बीच में पैसे बंट गए और दोनों के बराबर अंक होने पर दूसरे प्रतिभागियों को भी धनराशि बांट दी गई।