उत्तराखंड रुद्रप्रयागThe date of opening of the doors of Tungnath Dham and Madmaheshwar Dham is fixed

जय देवभूमि: भगवान तुंगनाथ और भगवान मद्महेश्वर के कपाट खुलने की तिथि तय

मदमहेश्वर धाम के कपाट 24 मई एवं तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे।

Tungnath Dham Kapat: The date of opening of the doors of Tungnath Dham and Madmaheshwar Dham is fixed
Image: The date of opening of the doors of Tungnath Dham and Madmaheshwar Dham is fixed (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि तय हो गई है। द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर धाम के कपाट 24 मई एवं तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 17 मई को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे। बैसाखी के पावन पर्व पर सुबह 8 बजे से पंंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के आधार पर द्वितीय केदार के कपाट खोलने की तिथि तय की गई। उधर मार्कण्डेय मंदिर मक्कूमठ में तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना से तय की गई। आपको बता दें कि 17 मई को ही केदारनाथ के कपाट भी खुल रहे हैं। मंदिर के आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट खोलने की तिथि व समय तय कर घोषित किया गया। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि ओंकारेश्वर मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियां पूरी हो गई थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नैनीताल के 17 इलाकों में कम्प्लीट लॉकडाउन..यहां कोरोना फैलने का बड़ा खतरा