उत्तराखंड रुद्रप्रयागRoad accident in rudraprayag

रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बेकाबू कार..3 लोगों की मौत

रुद्रप्रयाग में बेकाबू कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वाले लोग अमसारी गांव के रहने वाले थे।

Rudraprayag news: Road accident in rudraprayag
Image: Road accident in rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: पहाड़ में सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। यहां हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाहों की जान जा रही है। खतरनाक रास्ते और तेज रफ्तार वाहन चालकों के लिए काल साबित हो रहे हैं। इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर रुद्रप्रयाग जिले से आ रही है। जहां बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग रुद्रप्रयाग के रहने वाले थे। मौके से हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें आई हैं। हादसा खाकरा, नौगांव के पास हुआ। जहां ऑल्टो कार संख्या (UK13A 8841) अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सपने में दिखी रहस्यमयी जगह..खुदाई की तो मिला सैकड़ों साल पुराना मंदिर
हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही कार में सवार लोग दम तोड़ चुके थे। मृतकों के शव बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह सड़क तक लाए गए। मरने वालों में सूरज पुत्र उद्दीलाल उम्र 25 वर्ष, लक्की पुत्र जयपाल उम्र 16 वर्ष और अंकित पुत्र सुरेश लाल शामिल हैं। ये तीनों रुद्रप्रयाग के अमसारी गांव के रहने वाले थे। अचानक हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद अमसारी गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं एसडीआरएफ ने मृतकों के शव सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिए हैं। मामले की जांच जारी है। पहाड़ में इन दिनों जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर वाहन चलाते वक्त सावधान रहना जरूरी है। रफ्तार के जुनून से बचें। ट्रैफिक रूल्स का पालन जरूर करें।