उत्तराखंड देहरादूनSanitization campaign will run in Dehradun

कोरोनावायरस: देहरादून में अगले दो दिन तक चलेगा ये महाअभियान..हो गई तैयारी

कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अगले दो दिन तक देहरादून में सैनिटाइजेशन का महाअभियान चलाया जाएगा।

Coronavirus in uttarakhand: Sanitization campaign will run in Dehradun
Image: Sanitization campaign will run in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में कोरोना से हाल बुरे हैं। लगातार बढ़ते संक्रमित मरीज और लगातार बढ़ता मौत का आंकड़ा डरा रहा है। ऐसे में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। देहरादून कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने हेतु अगले दो दिन तक सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। हर वार्ड के हर मोहल्ले, हर सड़क, हर गली में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। देहरादून नगर निगम द्वारा ये कार्रवाई की जा रही है। ये सैनिटाइजेशन अभियान अलग अलग चरणों में चलेगा। पहले फेज़ में 24 अप्रैल 50 वार्डों में सैनिटाइजर का छिडकाव कराया जाएगा। इसके बाद दूसरे फेज में 25 अप्रैल को बाकी 50 वार्डों में छिडकाव किया जाएगा। नगर आयुक्त ने शहर की जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन हर सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक..पढ़िए नियम
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 138010 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4054
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1769
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 3868
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2185
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 46342
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 24012
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 17241
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6773
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3636
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2725
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5745
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15433
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4227