उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus death toll latest update 6 pm 20 april

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर 49 लोगों की मौत..देखिए हर जिले से भयावह आंकड़े

4339 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले तो 49 लोगों की मौत भी हो गई। आज मौत के आंकड़े पर नजर डालें तो 24 घंटे में 49 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus death toll latest update 6 pm 20 april
Image: uttarakhand Coronavirus death toll latest update 6 pm 20 april (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस ने हर रिकॉर्ड तोड़ दिया। 4339 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले तो 49 लोगों की मौत भी हो गई। आज मौत के आंकड़े पर नजर डालें तो 24 घंटे में 49 लोगों की मौत हो गई। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 8 लोगों की मौत हुई है। देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। ऋषिकेश एम्स अस्पताल में 6 लोगों की मौत हुई है। एसडीजीएच अस्पताल हल्द्वानी में एक मरीज की मौत हुई है। कैलाश अस्पताल देहरादून में एक मरीज की मौत हो गई है। उजाला अस्पताल काशीपुर में एक मरीज की मौत हुई है। सेनर्जी अस्पताल देहरादून में एक मरीज की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल देहरादून में 6 मरीजों की मौत हो गई है। साईं अस्पताल हल्द्वानी में और डिस्टिक अस्पताल चमोली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में 2 मरीजों की मौत हुई है। गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 20 मरीजों की मौत हुई है। बेस चिकित्सालय श्रीनगर में एक मरीज की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - खुशखबरी: उत्तराखंड में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट..शुरू हुई बड़ी तैयारी
उत्तराखँड में 2021 लोगों की मौत हुई है। देहरादून में अब तक 1151 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 291 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 204 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 134 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 68, पिथौरागढ़ में 48, अल्मोड़ा में 29 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 17, उत्तरकाशी में 18, टिहरी गढ़वाल में 19, चमोली में 20, रुद्रप्रयाग में 11 और चंपावत में 11 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।