उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus death toll update 6 pm 24 april

उत्तराखंड में कोरोना का तांडव..1 दिन में 81 लोगों की मौत, देखिए हर जिले के लेटेस्ट आंकड़े

1 दिन में 81 मौत इस बात की गवाह है कि कोरोनावायरस उत्तराखंड में किस कदर खतरनाक साबित हो रहा है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 81 लोगों की मौत हो गई है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus death toll update 6 pm 24 april
Image: uttarakhand Coronavirus death toll update 6 pm 24 april (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस मैं अब वास्तव में तांडव खेलना शुरू कर दिया है। 1 दिन में 81 मौत इस बात की गवाह है कि कोरोनावायरस उत्तराखंड में किस कदर खतरनाक साबित हो रहा है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 81 लोगों की मौत हो गई है। हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में 6 लोगों की मौत हुई है। रुद्रपुर के मेडिसिटी अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून में चार, एम्स ऋषिकेश में 9, SMIH अस्पताल देहरादून में चार, STGH अस्पताल हल्द्वानी में 13, दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 13, हिमालयन अस्पताल देहरादून में 12, बाबा बर्फानी अस्पताल हरिद्वार में 5, एस एम आई एच अस्पताल देहरादून में 4, बेस अस्पताल कोटद्वार में 3, पारस अस्पताल मैं एक और गौतम अस्पताल रुद्रपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है..अब हर जिले से मौत के आंकड़े देख लीजिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ हुए सख्त..कहा- बख्शे न जाएं दोषी, हर हाल में हो इन नियमों का पालन
उत्तराखंड में कुल 2102 मरोजों की मौत। देहरादून में अब तक 1194 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 309 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 214 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 139 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 71, पिथौरागढ़ में 48, अल्मोड़ा में 29 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 17, उत्तरकाशी में 18, टिहरी गढ़वाल में 20, चमोली में 21, रुद्रप्रयाग में 11 और चंपावत में 11 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड..आज 5084 लोग पॉजिटिव, 81 मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 147433 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4302
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1813
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4142
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2693
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 49683
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 26085
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 18150
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7016
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3676
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2760
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5823
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15765
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4265