उत्तराखंड देहरादूनCM Tirath Singh Rawat took meeting with officials

उत्तराखंड: CM तीरथ हुए सख्त..कहा- बख्शे न जाएं दोषी, हर हाल में हो इन नियमों का पालन

सीएम तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक आयोजित की। जानिए उन्होंने क्या क्या निर्देश दिए।

Coronavirus in uttarakhand: CM Tirath Singh Rawat took meeting with officials
Image: CM Tirath Singh Rawat took meeting with officials (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। ऐसे में सीएम तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में बैठक आयोजित की। कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कालाबाजारी की शिकायतों पर दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ ने सैफ तौर पर कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उनका पालन हर हाल में हो। उत्तराखंड के बोर्डरों पर बाहर से आने वालों की सख्त चेकिंग हो। बिना RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के एंट्री न करने दी जाए। राज्य के प्रवासी लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी हो। उन्हें सीधे उनके घर भेजकर होम आइसोलेशन में रखा जाए। होम आइसोलेशन का पालन हर हाल में हो, इसके लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। इसके लिए ग्राम प्रधानों को धनराशि उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि एक प्रभावी सेंट्रल कंट्रोल रूम हो, जहां लोगों को विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि दून अस्पताल की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए। टेस्ट के लिये सेम्पल लेते ही दवाई भी उपलब्ध करा दी जाए। अस्पतालों में पुलिस व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली जाए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर, शराब के ठेके भी 2 बजे होंगे बंद..CM ने दिए सख्त निर्देश