उत्तराखंड देहरादूनNew guidelines on coronavirus in Uttarakhand

उत्तराखंड में नई गाइडलाइन जारी..अब शादियों में 50 से ज्यादा लोग नहीं, DM लगा सकेंगे कर्फ्यू

सरकार हर दिन सख्ती बरत रही है। इस बीच आज एक बार फिर से शासन द्वारा नया आदेश जारी किया गया है।

Coronavirus in uttarakhand: New guidelines on coronavirus in Uttarakhand
Image: New guidelines on coronavirus in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के कहर को कम करने के लिए सरकार हर दिन सख्ती बरत रही है। इस बीच आज एक बार फिर से शासन द्वारा नया आदेश जारी किया गया है। अब उत्तराखंड में सामाजिक आयोजनों और विवाह में केवल 50 व्यक्तियों की अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा एक और बड़ी खबर है। राज्य के सभी जिला अधिकारी अपने स्तर पर जिलों में कर्फ्यू लगा सकते हैं। जिलाधिकारियों को पूरी छूट है कि वो अपने जिले में कड़े नियम लागू करें। इसके अलावा एक और अहम बात...जिन लोगों ने खुद के द्वारा आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया है, उनकी रिपोर्ट आने तक वो खुद को आइसोलेट करेंगे और कोविड-19 के नियमों का पूर्ण का पालन करेंगे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तीरथ सरकार का बड़ा फैसला..2 मिनट में पढ़िए
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 147433 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 4302
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1813
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 4142
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 2693
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 49683
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 26085
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 18150
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7016
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 3676
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 2760
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5823
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 15765
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 4265