उत्तराखंड रुद्रप्रयागNew garhwali song of narendra singh negi

पहाड़ की खूबसूरती और ये शानदार वीडियो, सुपरहिट हुआ ‘नेगी दा’ का नया गीत..आप भी देखिए

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत ‘यखि बासा रैजौला’ रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया। इस गीत में आपको रुद्रप्रयाग जिले की खूबसूरत वादियां देखने को मिलेंगी। आगे देखिए वीडियो

Narendra Singh Negi: New garhwali song of narendra singh negi
Image: New garhwali song of narendra singh negi (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंडी लोक संगीत और लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी एक दूसरे के पर्याय हैं। गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी उन लोक गायकों में से एक हैं, जिन्होंने न सिर्फ पहाड़ी लोक संगीत को सहेजा, बल्कि उसे देश-विदेश में अलग पहचान भी दिलाई। उनके गीतों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है, ये इंतजार अब खत्म हो गया है। गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी एक बार फिर शानदार प्रस्तुति लेकर हाजिर हुए हैं। उनका नया गीत ‘यखि बासा रैजौला’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गीत ने आते ही लोगों के दिलों में जगह बना ली है। सिमन्या प्रोडक्शन की इस नई प्रस्तुति को जमकर सराहा जा रहा है। गीत को लिखने से लेकर गाने तक की हर जिम्मेदारी लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने निभाई है। इस गीत में आपको रुद्रप्रयाग जिले की खूबसूरत वादियां देखने को मिलेगी। जिन्हें देख आप भी वहां जाने के लिए मचल उठेंगे। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोई कालाबाजारी करता दिखे तो पुलिस को करें कॉल..जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने पलायन, बुजुर्गों का दर्द, पहाड़ की पीड़ा और यहां के लोकजीवन के तमाम अनछुए पहलुओं को अपने गीतों में पिरोया है। 70 से ज्यादा बसंत देख चुके गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी आज भी युवाओं को उत्तराखंडी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके गीतों को लाखों-करोड़ों बार देखा गया, सराहा गया। पहाड़ के लोग उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। यही वजह है कि ‘यखि बासा रैजौला’ रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया। गीत तो सुमधुर है ही, वीडियो भी शानदार है। अभिनय में राहुल भट्ट और जागृति कोठारी की जोड़ी खूब जमी है। निर्देशक सोहन चौहान हैं। सिनेमैटोग्राफर एवं एडिटर गोविंद नेगी हैं। जबकि संगीत विनोद चौहान का है। सिमन्या प्रोडक्शन की इस प्रस्तुति को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही हैं। अगर आपने अब तक ये गीत नहीं देखा है, तो जरूर देख लें। उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगा। आगे देखें वीडियो

सब्सक्राइब करें: