उत्तराखंड देहरादूनCorona curfew in Mussoorie Vikasnagar Doiwala Herbertpur

बड़ी खबर: मसूरी, विकासनगर, हरबर्टपुर में भी लगा कर्फ्यू..कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दायरे को भी पढ़ा दिया है।

Independence day 2024 Uttarakhand
Corona Curfew Uttarakhand: Corona curfew in Mussoorie Vikasnagar Doiwala Herbertpur
Image: Corona curfew in Mussoorie Vikasnagar Doiwala Herbertpur (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के दायरे को भी पढ़ा दिया है। अब मसूरी विकासनगर हरबर्टपुर और डोईवाला में भी कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा नगर निगम ऋषिकेश देहरादून एवं छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेंटाउन में पहले ही कर्फ्यू का ऐलान हो चुका है। कर्फ्यू के दौरान क्या खुला रहेगा और क्या नहीं। ये हम आपको बता रहे हैं... कर्फ्यू के दौरान निजी वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। फल सब्जी की दुकानें, डेयरी बेकरी मीट मछली की दुकाने, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें और पशु चारा की दुकानें 4:00 बजे तक ही खुली रह सकेंगी। पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगे। आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी के लिए आवागमन में छूट रहेगी। हवाई जहाज, ट्रेन और बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट रहेगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के दो जिलों के लिए तोहफा..CM तीरथ ने जनता को समर्पित की लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
शादी समारोह में प्रवेश करने के लिए सामुदायिक हॉल जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों को आवाजाही में प्रतिबंधों के साथ छूट रहेगी। समारोह स्थल पर 50 से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे। सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे और इनसे जुड़े मजदूरों तथा निर्माण सामग्री के वाहनों को आवागमन में छूट देगी। औद्योगिक इकाइयों और इनके वाहनों और कार्मिकों को आने जाने की छूट होगी। रेस्टोरेंट तथा मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी। शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। सरकार के अधीन सभी शासकीय और अशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। मालवाहक वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी। इलाज के लिए अस्पताल जा रहे लोगों को आवागमन में छूट रहेगी। पोस्ट ऑफिस तथा बैंक यथा समय खुले रहेंगे। 26 अप्रैल को बाजार शाम 5:00 बजे तक खुले रहेंगे और शाम 7:00 बजे से पूर्व की भांति रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा।