उत्तराखंड देहरादूनTop Three Coronavirus Districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 3 जिलों में कोरोना का सबसे ज्यादा असर..बिगड़ रहे हैं हालात

राज्य के 3 जिलों में कोरोना के कारण परिस्थितियां बिगड़ रही हैं। जानिए प्रदेश के टॉप 3 जिलों का हाल जहां कोरोना बेकाबू हो रहा है।

Coronavirus in uttarakhand: Top Three Coronavirus Districts of Uttarakhand
Image: Top Three Coronavirus Districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के कारण मैदानी जिलों में बुरा हाल हो रखा है। इन जिलों में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो रखा है और स्वास्थ्य विभाग एवं तमाम जिला प्रशासन द्वारा सख्ती करने के बावजूद भी यह कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है। राज्य के 3 जिले ऐसे हैं जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। चलिए आपको प्रदेश के टॉप 3 जिलों के आंकड़ों से अवगत कराते हैं जिनमें कोरोना बेकाबू हो रहा है। राज्य के टॉप 3 जिलों में सबसे पहले नंबर पर है राजधानी देहरादून, जहां पर सभी जिलों की तुलना में सबसे अधिक केस बढ़ रहे हैं। देहरादून जिले में आंकड़ा 60,000 को भी पार कर चुका है। जी हां, देहरादून जिले में अब तक 62,056 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें से 43,329 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब देहरादून जिले में 16,793 एक्टिव केस बचे हुए हैं। चलिए बात करते हैं मृत्यु के आंकड़ों की। देहरादून जिले में अब तक सबसे अधिक मौतें दर्ज हुई हैं। जिले में अब तक 1,479 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। आज देहरादून में 10,484 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए वहीं बीते 24 घंटों में 1,915 लोगों के अंदर कोविड की पुष्टि हुई है जबकि 6,947 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अल्मोड़ा: दन्या हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार..ग्राम प्रधान भी सलाखों के पीछे
बात करते हैं प्रदेश के टॉप 3 जिलों की सूची में दर्ज उस जिले की जहां राजधानी देहरादून के बाद सबसे अधिक केस बढ़ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं हरिद्वार जिले की जहां पर अब तक 32,452 पॉजीटिव केस पाए जा चुके हैं जिनमें से 20,404 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले के अंदर 11,075 मरीज बचे हैं जिनका उपचार चल रहा है। हरिद्वार जिले में अब तक 255 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों में हरिद्वार जिले में 7,535 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं जबकि 856 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। बीते शुक्रवार को हरिद्वार जिले में 9,628 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इस सूची में तीसरे नंबर पर आता है नैनीताल जिला जहां पर देहरादून और हरिद्वार के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। नैनीताल जिले में अब तक 22,546 संक्रमित मरीज बाय जा चुके हैं जिनमें से 15,824 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 6,198 एक्टिव केस बचे हुए हैं। जिले में अब तक 391 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए हैं। नैनीताल जिले में बीते शुक्रवार को 2,345 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और बीते 24 घंटों में 999 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 2,125 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।