उत्तराखंड नैनीतालAnuj Rawat Catch of the Match Award IPL

उत्तराखंड के अनुज रावत का IPL में जलवा..अपने पहले मैच में हासिल किया कैच ऑफ द मैच अवॉर्ड

उत्तराखंड के अनुज रावत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने जलवा दिखा दिया।

Anuj Rawat IPL: Anuj Rawat Catch of the Match Award IPL
Image: Anuj Rawat Catch of the Match Award IPL (Source: Social Media)

नैनीताल: अब क्रिकेट की दुनिया में भी उत्तराखंड के सितारों का बोलबाला है..चाहे पुरुष हो या फिर महिला क्रिकेटर..हर जगह उत्तराखंड की धमक दिख रही है। इस बीच उत्तराखंड के अनुज रावत ने आईपीएल में अपने पहले ही मैच में जलवा दिखा दिया। अनुज रावत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। अनुज रावत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। राजस्थान ऱॉयल्स ने 55 रनों से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। अनुज रावत को भले ही बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने फील्डिंग में जलवा दिखा दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 3 कैच लपके। जोनी बेयरस्टो, मोहम्मद नबी और अब्दुल समद का कैच लपककर उन्होंने अपनी टीम की जीत निश्चित कर दी। चलिए अब आपको अनुज के बारे में बताते हैं। अनुज रावत नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं। वो शानदार बल्लेबाज हैं और विकेट कीपिंग का भी उन्हें अच्छा अनुभव है। अनुज रावत दिल्ली की टीम के लिए खेल चुके हैं। रणजी में भी उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। वो भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य रह चुके हैं। अनुज को साल 2018 में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया था। रामनगर में जन्मे इस क्रिकेटर से उत्तराखंड को ढेर सारी उम्मीदें हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: नहीं रहे स्वतंत्रता सेनानी बख्तावर सिंह बिष्ट..जानिए उनकी शौर्यगाथा