उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus infected top 5 districts in Uttarakhand

उत्तराखंड के 5 जिलों में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना..मौत का आंकड़ा तोड़ने लगा रिकॉर्ड

प्रदेश के 5 जिलों में कोविड बेहद घातक साबित हो रहा है। जानिए प्रदेश के टॉप 5 जिले जहां कोविड बेकाबू हो रहा है।

Coronavirus in uttarakhand: Coronavirus infected top 5 districts in Uttarakhand
Image: Coronavirus infected top 5 districts in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदेश में कोविड हाहाकार मचा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद भी यह कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है। सभी जिलों में कोरोना के कारण हालात खराब हो रहे हैं। वहीं प्रदेश के 5 जिले ऐसे हैं जहां परिस्थितियां बेकाबू हो रही हैं। चलिए आपको प्रदेश के टॉप 5 जिलों से अवगत कराते हैं जहां अन्य जिलों के मुकाबले कोविड सबसे अधिक बढ़ रहा है। सबसे पहले बात करते हैं देहरादून जिले की जहां पर अब तक 66,902 पॉजिटिव केस पाए गए हैं और उनमें से 46,362 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। देहरादून का रिकवरी रेट अन्य जिलों के मुकाबले कम है। बात करें एक्टिव केस की तो देहरादून जिले में अब 18,497 मरीज मौजूद हैं। मृत्यु दर भी देहरादून में अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। देहरादून में अब तक 1,587 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए हैं और उनकी मृत्यु हो गई है। देहरादून जिले में बीते रविवार को 7,449 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। वहीं दून में बीते 24 घंटे में 2,580 नए केस मिले हैं। चलिए अब आते हैं उस जिले की तरफ जहां पर देहरादून के बाद सबसे अधिक केस देखने को मिले हैं। वह जिला है हरिद्वार जिला, जहां पर अब तक 33,658 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 22,262 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब हरिद्वार जिले में 10,352 पॉजिटिव केस बचे हैं। मृत्यु दर की बात करें तो हरिद्वार जिले में अब तक 262 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते रविवार को हरिद्वार जिले में 5,624 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए।बीते 24 घंटों में हरिद्वार जिले में 5,032 टेस्ट नेगेटिव आए हैं और 628 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में आने से पहले ध्यान दें..इन बातों का रखें ध्यान, वरना बॉर्डर से वापस लौटना पड़ेगा
बढ़ते हैं उस जिले की तरफ जो उत्तराखंड के टॉप 5 जिलों में तीसरे स्थान पर आता है। वह जिला है नैनीताल जिला। नैनीताल जिले के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। नैनीताल जिले में अब तक 23,786 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिनमें से 16,227 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 7,007 मरीज पॉजिटिव बचे हैं। नैनीताल जिले में अब तक 425 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। रविवार को नैनीताल जिले में 436 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं 1090 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते रविवार को नैनीताल जिले से 1,134 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। सूची में चौथा जिला है यूएस नगर। यूएसनगर में अब तक 20,166 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 15,033 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 4,485 एक्टिव केस मौजूद हैं। बात करें मृत्यु दर की यूएस नगर में अब तक 194 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते रविवार को यूएस नगर से 2,101 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। बीते 24 घंटों में जिले में 703 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 126 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। सूची में आखिरी जिला है पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल में अब तक 9,519 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें से 5,662 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में 3,288 मरीज बचे हुए हैं। पौड़ी जिले में 111 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। बीते रविवार को 1,237 सैंपल जिले से टेस्ट के लिए भेजे गए। कल पौड़ी जिले में 234 नए केस पाए गए, वहीं 950 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।