उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand coronavirus death toll 3 may

उत्तराखंड: बीते 72 घंटे में 306 लोगों की मौत..4 जिलों में हालात बेहद खराब

ये आंकड़ा उत्तराखंड में बीते 72 घंटे का है। यानी हर घंटे 4 से 5 लोगों की मौत उत्तराखंड में हो रही है। ये आंकड़ा कहां जाकर थमेगा?

Coronavirus in uttarakhand: Uttarakhand coronavirus death toll 3 may
Image: Uttarakhand coronavirus death toll 3 may (Source: Social Media)

देहरादून: 107, 71, 128..यानी कुल मिलाकर 306 ये आंकड़ा उत्तराखंड में बीते 72 घंटे का है। यानी हर घंटे 4 से 5 लोगों की मौत उत्तराखंड में हो रही है। ये आंकड़ा कहां जाकर थमेगा? फिलहाल कोई नहीं जानता लेकिन इतना जरूर है कि उत्तराखँड को कोरोना महामारी ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। अब एक नजर आज के मौत के आंकड़ों पर डालते हैं। देहरादून में बुरा हाल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि देहरादून में बीते 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हुई है। देहरादून के एम्स ऋषिकेश में 14, अरिहंत अस्पताल में 2, हिमालयन अस्पताल में 11, कैलाश अस्पताल में 11, कालिंदी अस्पताल में एक, लेहमन अस्पताल में दो, मिलिट्री अस्पताल में 10, ओएनजीसी अस्पताल में 2, वेल्मेड अस्पताल में 9, महंत इंद्रेश अस्पताल में सात, और आरोग्यधाम अस्पताल में तीन लोगों की मौत हुई है। अब हरिद्वार की बात करते है। हरिद्वार के विनय विशाल हेल्थ केयर सेंटर में 8, सुभारती अस्पताल में 17 लोगों की मौत हुई है। उधर नैनीताल जिले के सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 17 लोगों की मौत हुई है और विवेकानंद अस्पताल में 5 लोगों की मौत हुई है। पौड़ी गढ़वाल के बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में 4 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में एक और जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में 2 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - रुद्रप्रयाग में बादल फटने से मची तबाही..4 लोगों को सुरक्षित बचाया गया..देखिए तस्वीरें
उत्तराखंड में कुल 2802 मरीजों की मौत। देहरादून में अब तक 1666 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है।
देहरादून के बाद सबसे अधिक मृत्यु नैनीताल जिले में हुई है जहां पर 448 संक्रमितों ने दम तोड़ा है।
नैनीताल के बाद सबसे अधिक मृत्यु दर हरिद्वार में दर्ज हुई है जहां पर 275 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग हार गए।
यूएस नगर में 194 मरीजों की मृत्यु हुई है।
पौड़ी गढ़वाल में 112, पिथौरागढ़ में 59, अल्मोड़ा में 39 संक्रमितों ने अब तक दम तोड़ा है।
बागेश्वर जिले में 19, उत्तरकाशी में 25, टिहरी गढ़वाल में 24, चमोली में 27, रुद्रप्रयाग में 27 और चंपावत में 15 संक्रमित मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 5403 लोग कोरोना पॉजिटिव..128 लोगों की मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 197023 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 5633
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2478
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 5568
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 3886
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 68928
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 34334
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 24244
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9658
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 4586
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 3594
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7642
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 20822
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 5650