उत्तराखंड देहरादूनData of patients recovered from Covid in Uttarakhand

उत्तराखंड जीतेगा: अब तक 140184 मरीजोंं ने कोरोना को हराया..देखिए हर जिले के आंकड़े

उत्तराखंड में बीते मंगलवार 5,696 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अबतक 1,40,184 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट बढ़ना एक पॉजिटिव खबर है।

Coronavirus in uttarakhand: Data of patients recovered from Covid in Uttarakhand
Image: Data of patients recovered from Covid in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: पूरे देश में इस जानलेवा वायरस के फैलने से हाहाकार मचा हुआ है। तमाम सावधानियों के बाद भी यह वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अगर हम बात करें उत्तराखंड की तो प्रदेश में भी यह वायरस बेकाबू हो रखा है और आए दिन उत्तराखंड में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हो रही है जो कि बेहद चिंताजनक है। मगर गौर करने वाली बात यह भी है कि प्रदेश में रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है। इसका मतलब है कि कई संक्रमित ऐसे हैं जो सुरक्षित अपने परिवार के पास स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको उन आंकड़ों से अवगत कराने वाले हैं जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है और सकुशल इस वायरस को हराकर जंग जीत गए हैं और वापस लौट आए हैं। उत्तराखंड में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है जो कि एक पॉजिटिव खबर है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल: एंबुलेंस में खत्म हुई ऑक्सीजन, महिला ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम
उत्तराखंड में अब तक 204051 मरीजों इस वायरस की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 140184 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत गए हैं और स्वस्थ हो गए हैं। ऐसे में उत्तराखंड का रिकवरी रेट काफी अच्छा है जो कि अच्छी बात है। आधे से ज्यादा मरीज घर पर ही घरेलू उपचार कर स्वस्थ हो रहे हैं और बहुत ही कम मरीजों को अस्पताल ले जाने की नौबत आ रही है। देहरादून जिले में अब तक 49630 मरीजों ने इस वायरस को मात देती है। बात करें हरिद्वार की तो हरिद्वार जिले में अब तक 23324 मरीज इस वायरस के खिलाफ जंग जीत गए हैं। नैनीताल जिले में 17841 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और वही पौड़ी गढ़वाल में 5987 मरीजों ने इस वायरस को मात दे दी है। पिथौरागढ़ में यह आंकड़ा 3350 है और टिहरी गढ़वाल में यह आंकड़ा 4723 है। बात करें उत्तरकाशी की तो उत्तरकाशी जिले में अब तक 4372 मरीजों ने इस वायरस को मात दे दी है और रुद्रप्रयाग में 2075 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। बागेश्वर में 1703 अल्मोड़ा में 3457 चंपावत में 1943 और चमोली जिले में 4022 मरीजों ने इस वायरस के खिलाफ जिंदगी की जंग जीत ली है और सुरक्षित घर लौट गए हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - सावधान रहें: उत्तराखंड के 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट..बिजली गिरने की भी संभावना
बात की जाए बीते 24 घंटों के आंकड़ों की तो उत्तराखंड में कुल 5696 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। बीते 24 घंटों में सबसे अधिक रिकवरी रेट देहरादून जिले में रहा। देहरादून जिले में बीते 24 घंटों में 1772 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देहरादून के बाद सबसे अधिक मरीज नैनीताल जिले में स्वस्थ हुए हैं। नैनीताल में कल कुल 866 मरीजों ने इस वायरस को मात दे दी है। हरिद्वार में 855, पौड़ी गढ़वाल में 176, उधम सिंह नगर में 1374, पिथौरागढ़ में 72, रुद्रप्रयाग में 66, टिहरी गढ़वाल में 253, उत्तरकाशी में 156, चंपावत में 12, चमोली में 51, अल्मोड़ा में 1 और बागेश्वर में 42 मरीज बीते 24 घंटों में स्वस्थ हो गए हैं। कुल मिलाकर कर बीते मंगलवार को 5696 मरीज इस वायरस को हराकर स्वस्थ हो गए हैं।