उत्तराखंड टिहरी गढ़वालCloud burst in Tehri Garhwal

टिहरी गढ़वाल से दुखद खबर...3 जगह बादल फटने से मची तबाही

टिहरी में जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के ग्राम पिपोला (ढुंग) में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फट गया।

Tehri Garhwal: Cloud burst in Tehri Garhwal
Image: Cloud burst in Tehri Garhwal (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के साथ साथ कई जिलों में बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं। कभी रुद्रप्रयाग, कभी उत्तरकाशी, कभी चौखुटिया से बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में एक दुखद खबर है..टिहरी में जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के ग्राम पिपोला (ढुंग) में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फट गया। खबर है कि इसके बाद नालों का पानी उफान पर आ गया। इस वजह से खेतों व फसलों को भारी नुकसान हुआ। खबर है कि इस घटना के बाद से कई संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम अनगढ़ नामे तोक, डांग नामे तोक और कैलानामे तोक में भारी बारिश के बाद बादल फट गया। प्रधान शोभा बडोनी ने बताया कि बारिश का पानी खेतों में घुस गया है। इस वजह से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। बादल फटने के बाद गदेरे में अत्यधिक पानी और मलबा आ गया। इससे दो पैदल पुलिया और गांव का संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अल्वा विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस वजह से अन्य नुकसानों का पता नहीं लग पा रहा है। खबर है कि सेंदुल रजाखेत प्रताप नगर मोटर मार्ग पर एक मिनी ट्रक पिपोला के पास मलबे की चपेट में आ गया है। हालांकि ट्रक में सवार वाहन चालक और दो अन्य मजदूर सुरक्षित बच निकले। उत्तराखंड से लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में हमारी आपसे अपील है कि सावधानी बरतें, सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शादी में जुटे 200 लोग..दुल्हन के माता-पिता समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज