उत्तराखंड देहरादूनNo Entry of Uttarakhand Roadways Buses in Uttar Pradesh

कोरोनावायरस: उत्तराखंड रोडवेज की बसों की उत्तर प्रदेश में NO ENTRY

उत्तर प्रदेश ने अपने सीमा क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार सुबह से ही उत्तराखंड रोडवेज के ज्यादातर बसों के पहिए थम गए।

Uttarakhand Roadways Uttar Pradesh: No Entry of Uttarakhand Roadways Buses in Uttar Pradesh
Image: No Entry of Uttarakhand Roadways Buses in Uttar Pradesh (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण बुरी तरह फैल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश ने अपने सीमा क्षेत्र में उत्तराखंड रोडवेज बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। शनिवार सुबह से ही उत्तराखंड रोडवेज के ज्यादातर बसों के पहिए थम गए। आपको बता दें कि उत्तराखंड से दिल्ली राजस्थान हरियाणा और पंजाब जाने वाली ज्यादातर बसें उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र से होकर गुजरती है। उत्तराखंड में अंतर राज्य बस संचालन बंद नहीं किया है फिलहाल पूरे प्रदेश में है कोविड-19 लागू है और इसमें सिर्फ रोडवेज बसों के संचालन की अनुमति है। 2 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में अपनी बसों के अंतर राज्य संचालन पर रोक लगा दी थी पुलिस टॉप शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों की रोडवेज बसों को अपने सीमा क्षेत्र में संचालन पर पाबंदी के आदेश दिए थे। अब खबर है कि उत्तराखंड रोडवेज नया रोडमैप तैयार कर सकता है। दिल्ली और राजस्थान जाने वाली कुछ बसों को यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर पावटा साहिब यमुनानगर से दिल्ली मार्ग पर चलाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ये है जलवा..उत्तराखंड के गौरव ने लंदन में जीता चुनाव, लगातार 13 साल से जीत रहे शख्स को हराया
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 27208 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6668
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3159
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6663
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4784
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 81590
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 37403
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28208
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11043
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5365
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4106
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8927
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 25114
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6963