उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 8 may

गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में आज 4771 लोगों ने जीती कोरोना से जंग..देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट

आज भले ही 8390 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4771 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 8 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 8 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 8390 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4771 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 158903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 71174 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 206, बागेश्वर में 0, चमोली में 305, चंपावत में 197, देहरादून में 1960, हरिद्वार में 561, नैनीताल में 860, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 41, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 26, उधमसिंहनगर में 465, उत्तरकाशी में 239 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 4771 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन में लगे 75 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में 158903 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 4516 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 1796 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 4421 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 2743 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 55843 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 25813 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 20959 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6356 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 3974 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 2765 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 5140 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 19358 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 5219 मरीज स्वस्थ हुए

ये भी पढ़ें: