उत्तराखंड देहरादूनtotal coronavirus patient treated in uttarakhand 10 may

गुड न्यूज: उत्तराखंड में सुधरने लगा स्वस्थ होने का आंकड़ा..आज 4887 लोगों ने कोरोना को हराया

आज भले ही 5541 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4887 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: total coronavirus patient treated in uttarakhand 10 may
Image: total coronavirus patient treated in uttarakhand 10 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 5541 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4887 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 158903 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 166521 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 164, बागेश्वर में 28, चमोली में 363, चंपावत में 246, देहरादून में 2142, हरिद्वार में 161, नैनीताल में 753, पौड़ी में 114, पिथौरागढ़ में 95, रुद्रप्रयाग में 162, टिहरी में 0, उधमसिंहनगर में 415, उत्तरकाशी में 244 लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 4887 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: कोरोना काल में एयरफोर्स जवान के घर में चोरी..बंदूक और जेवर-नगदी ले उड़े चोर
उत्तराखंड में 166521कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 4714 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 1903 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 4793 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 3068 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 59082 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 26205 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 22331 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6473 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 4157 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 2953 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 5140 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 19934 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 5768 मरीज स्वस्थ हुए