उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus mortality in Uttarakhand

उत्तराखंड: कोरोनावायरस से हो रही मौतों ने बढ़ाई टेंशन..हिमालयी राज्यों में टॉप पर उत्तराखंड

कोरोना की वजह से उत्तराखंड में मृत्यु दर अन्य हिमालयी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा भारत के सभी राज्यों में मृत्यु दर के मामले में उत्तराखंड नौवें नंबर पर है।

Coronavirus in uttarakhand: Coronavirus mortality in Uttarakhand
Image: Coronavirus mortality in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार घातक साबित हो रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरोनावायरस की वजह से उत्तराखंड में मृत्यु दर अन्य हिमालयी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा भारत के सभी राज्यों में मृत्यु दर के मामले में उत्तराखंड नौवें नंबर पर है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के कारण मौत की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। नए संक्रमण की वजह से 50 से कम उम्र के लोगों की मृत्यु दर ज्यादा है। अब कम्युनिटी फॉर सोशल डेवलपमेंट के आंगन में एक बात सामने आई है। इसमें बताया गया है कि हिमालयी राज्यों में से सबसे ज्यादा मृत्यु दर उत्तराखंड में है। अगर प्रति लाख जनसंख्या की बात करें तो उत्तराखंड में प्रति लाख जनसंख्या में मरने वालों की संख्या करीब 37 है। उत्तर प्रदेश में यह दर मात्र 8 और हिमाचल में 26 है। अब टॉप टेन हिमालयी राज्यों की बात करते है।
प्रति लाख जनसंख्या पर 37 मौत के साथ उत्तराखंड पहले नंबर पर है।
28 मौत के साथ हिमाचल दूसरे नंबर पर है
सिक्किम मैं भी प्रति लाख जनसंख्या पर 28 मौत हो रही है
मणिपुर में प्रति लाख जनसंख्या पर 18 मौत हो रही है
त्रिपुरा में प्रति लाख जनसंख्या पर 11 मौत हो रही है
मेघालय में प्रति लाख जनसंख्या पर 8 मौत हो रही है
नगालैंड में प्रति लाख जनसंख्या पर साथ मौत हो रही है
अरुणाचल प्रदेश में प्रति लाख जनसंख्या पर चार मौत हो रही है
मिजोरम में प्रति लाख जनसंख्या पर दो मौत हो रही है।
यह आंकड़े कम्युनिटी फॉर सोशल डेवलपमेंट द्वारा जारी किए गए हैं और प्रदेश सरकार को इसे किसी भी सूरत में कम नहीं आंकना चाहिए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पूर्व CM त्रिवेंद्र का नेक काम, पिता को खोने वाली छात्रा की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 249814 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 7082
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3497
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7277
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5407
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 89296
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 39539
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 29593
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11853
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5891
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4608
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10037
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27909
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7825