उत्तराखंड देहरादूनUproar among women during curfew in Dehradun

देहरादून में बीच सड़क पर दिल्ली जैसा ड्रामा, कर्फ्यू में कार रोकने पर युवतियों ने काटा बवाल

आखिर देहरादून में ये हो क्या रहा है? कुछ दिन पहले भी ऐसी ही खबर सामने आई थी और अब एक बार फिर से एक खबर सामने आई है।

Dehradun police: Uproar among women during curfew in Dehradun
Image: Uproar among women during curfew in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। पुलिस ने हर तरफ चाक-चौबंद पहरा लगाया हुआ है। शासन द्वारा सख्त गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी गई है। लेकिन इसके बाद भी लोग सड़क पर उतर रहे हैं और नियम तोड़ रहे हैं। सोमवार को कोरोना कर्फ्यू के दौरान जब पुलिस ने घंटाघर पर एक वाहन को रोका, तो दो युवतियों और उसके साथ एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक बवाल चला और इसके बाद पुलिस दोनों युवतियों और एक युवक को नगर कोतवाली ले आई। इसके बाद वाहन सीज कर दिया गया। अब आपको पूरा मामला समझाते हैं। है सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने मीडिया को बताया कि सोमवार को दोपहर 12:30 बजे के करीब एक वाहन को घंटा घर पर रोका गया। जब वाहन चला रही युवती से बाहर निकलने का कारण पूछा गया तो वह हंगामा करने लगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गुड न्यूज: देहरादून को अनिल बलूनी ने बड़े संकट से बचाया..15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलाई
इसके बाद कार में मौजूद एक अन्य युवती और एक युवक भी हंगामा करके पुलिस से अभद्रता करने लगे। उन्हें समझाने की काफी कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया। काफी देर तक बहस चली और आखिरकार पुलिस तीनों को कोतवाली ले आई। उनकी कार को सीज किया गया और महिलाओं का आपदा उल्लंघन के मामले में चालान भी काटा गया। कोतवाली पहुंचते ही महिला ने अपनी गलती भी स्वीकार दी। उसने पुलिस अधिकारियों से माफी मांगी और कहा कि उन्हें मालूम था कि 12:00 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकते। लेकिन वह कुछ सामान खरीदने बाहर आई थी और इस दौरान उनके कार खराब हो गई। कार को ठीक कराने में वक्त लग गया। हमारी आपसे अपील है कि कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।