उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus curfew will be imposed in Uttarakhand by 25 May

उत्तराखंड में 25 मई तक लगेगा कोरोना कर्फ्यू, 2 दिन खुलेंगी दुकानें..आज जारी होंगे आदेश

ये तय हो गया है कि उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 25 मई तक बढ़ाया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Coronavirus Curfew: Coronavirus curfew will be imposed in Uttarakhand by 25 May
Image: Coronavirus curfew will be imposed in Uttarakhand by 25 May (Source: Social Media)

देहरादून: यह बात तय हो गई है कि उत्तराखंड में अगले 1 हफ्ते के लिए फिर से सख्त से सख्त कर्फ्यू लगाया जाएगा। हालांकि इस बीच कर्फ्यू का असर भी दिख रहा है। 20 दिन में पहली बार ऐसा हुआ जब रविवार को 5000 से कम कोरोनावायरस के केस सामने आए। ऐसे में सरकार 25 मई तक प्रदेश में सख्त कोरोनावायरस कर्फ्यू लगाने जा रही है। अब सवाल यह है कि क्या खुलेगा और क्या नहीं? अब तक माना जा रहा है कि सरकार 18 मई को 12:00 बजे तक राशन की दुकान है खोलने के निर्देश देगी। इसके बाद सीधा 21 मई या फिर 22 मई को ही राशन की दुकानें खुल पाएंगे। इसके अलावा दवाएं व आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक खोलने के आदेश लागू रहेंगे। उधर शादियों के लिए सरकार सख्त निर्देश जारी कर चुकी है। शादी में आने वाले मेहमानों के साथ-साथ दूल्हा और दुल्हन को भी आरती पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अपने पास रखनी होगी। सरकार साफ कर चुकी है कि सख्ती के चलते उत्तराखंड में आंकड़े सुधर रहे हैं और उन्हें आगे भी जारी रखा जाएगा। इसके बाद प्रदेश सरकार 22 मई या फिर 23 मई को बैठक करेगी और प्रदेश की स्थिति पर विचार करेगी। फिलहाल यह बात तो तय है कि 25 मई तक उत्तराखंड में सख्त कर्फ्यू जारी रहेगा। हमारी आप से अपील है कि आप भी बड़ी वजह है घर से निकले हैं

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ये हैं पहाड़ की 90 साल की दादी..मजबूत हौसले से दी कोरोना को मात, आप भी इनसे सीखिए
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 287286 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 8570
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4078
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 8559
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6062
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 100197
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 44335
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 33454
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14202
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 6956
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6204
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 12478
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 31806
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10385