उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Congress leader Narendra Bhandari dies

दुखद: उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी का निधन

नरेंद्र सिंह भंडारी की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती थी। वो साल 2002 से 2007 तक तिवारी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Narendra Bhandari: Uttarakhand Congress leader Narendra Bhandari dies
Image: Uttarakhand Congress leader Narendra Bhandari dies (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना काल में कई बड़ी हस्तियां असमय ही हमें छोड़कर चली गईं। बीती रात एक ऐसी ही बुरी खबर पौड़ी के कोटद्वार से आई। जहां उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह भंडारी का अचानक निधन हो गया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। नरेंद्र सिंह भंडारी की गिनती प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेताओं में होती थी। वो एनडी तिवारी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे थे। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस में और भी कई बड़ी ज़िम्मेदारियां निभाईं। वो कांग्रेस की अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी रहे थे। उन्होंने तिवारी सरकार के शासनकाल के दौरान साल 2002 से 2007 तक बतौर शिक्षा मंत्री सेवाएं दी थीं। बीती रात उन्होंने कोटद्वार के बलभद्रपुर स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। नरेंद्र सिंह भंडारी के निधन पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी पूर्व शिक्षा मंत्री के निधन पर दुख प्रकट किया। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति और शोक संतप्त स्वजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में कोरोना से बुरा हाल..सबसे ज्यादा लोग पॉजिटिव, 116 इलाके सील..अब तक 2715 मौत