उत्तराखंड देहरादूनCurfew may extend in Uttarakhand till June 1

उत्तराखंड में 1 जून तक रहेगा सख्त कर्फ्यू, किसी भी तरह की ढील नहीं..आज हो सकता है फैसला

सरकार अब कर्फ्यू के तीसरे चरण को 1 जून तक बढ़ा सकती है। सोमवार यानी आज को इस बारे में घोषणा हो जाएगी।

Uttarakhand curfew: Curfew may extend in Uttarakhand till June 1
Image: Curfew may extend in Uttarakhand till June 1 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में सरकार फिलहाल इस मूड में नहीं है कि कर्फ्यू में किसी भी तरह की कोई ढील दी जाए। सरकार अब कर्फ्यू के तीसरे चरण को 1 जून तक बढ़ा सकती है। सोमवार यानी आज को इस बारे में घोषणा हो जाएगी। जिस तरीके से उत्तराखंड में फिलहाल परिस्थितियां हैं उसे देखते हुए सरकार किसी भी तरह से छूट देने के मूड में नहीं है। उत्तराखंड में कर्फ्यू का पहला चरण 10 मई से 18 मई तक लागू किया गया था। इसके बाद दूसरा चरण 18 से 25 मई तक लागू किया गया। अब बारी तीसरे चरण की है और माना जा रहा है कि सरकार 1 जून तक सख्त कर्फ्यू लागू करेगी। हेलन की तुलनात्मक तरीके से देखें तो पहले चरण की अपेक्षा अब संक्रमण के मामलों में थोड़ी सी कमी आई है। लेकिन अभी भी रोजाना करीब 3000 मामले सामने आ रहे हैं। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। उनका कहना है कि कोरोनावायरस के मामले जब तक कम नहीं हो जाते तब कर्फ्यू लागू रहेगा। सोमवार को इस मामले पर मंत्रियों की बैठक होगी और उसके बाद तीसरे चरण के कर्फ्यू की चर्चा होगी। बैठक में तय होगा कि आखिर कर्फ्यू को कब तक बढ़ाया जाए। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोनावायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कर्फ्यू लागू किया गया है। राज्य के सभी लोगों से गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की गई है

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना ने तबाह किया पूरा परिवार, मां-बेटी के बाद बेटे की भी मौत..क्षेत्र में मातम
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 313519 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 10026
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4946
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 10330
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6885
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 105640
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 47814
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 36072
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 16041
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 8000
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 7634
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 14295
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 34535
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11301