उत्तराखंड देहरादूनCM Tirath Singh Rawat met coronavirus patients

गढ़वाल: CM तीरथ की उम्मीद जगाती तस्वीर..PPE किट पहनकर मरीजों से मिले, बढ़ाया हौसला

सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीपीई किट पहनी और मरीजों से मिलने गए। कोरोना संक्रमितों से हालचाल पूछा, हौंसला बढाया

Tirath Singh Rawat: CM Tirath Singh Rawat met coronavirus patients
Image: CM Tirath Singh Rawat met coronavirus patients (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पीपीई किट पहनकर कोविड मरीजों से मिले व शीघ्र उनके स्वास्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। सभी कोरोना वारियर्स के बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा की। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व मरीजों से मिले। बाद में अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि डाक्टर्स, नर्स,तथा सम्बन्धित स्टाॅफ लगातार समर्पित भाव से लगे हुए है व करीब 3-4 घंटे पीपीई किट पहनकर अपनी सेवाएं दे रहे है। मैंने खुद आधे घंटे पीपीई किट पहना तो महसूस हुआ कि यह कितना बङा सम्पर्ण व तपस्या है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार किसी दुख या आपदा की घङी में राशन में चीनी शामिल की गई है। मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय में स्थापित 200 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भारतीय सेना में बंपर भर्तियां..8वीं, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन