उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 2 jun

राहत: उत्तराखंड में आज 1003 मरीज कोरोना पॉजिटिव..दो हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ

आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नीचे आ गया है। आज की बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में 1003 संक्रमित मरीज मिले।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 2 jun
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 2 jun (Source: Social Media)

देहरादून: लीजिए..लंबे वक्त बाद राहत की खबर आई है। आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1003 आ गया है। आज की बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में 1003 संक्रमित मरीज मिले। इसके अलावा राहत की बात ये भी है कि उत्तराखंड में अब मौतों का आंकड़ा भी लगातार गिर रहा है। आज उत्तराखँड में 30 मरीजों की मौत हुई है। आज दोगुने से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जी हां बीते 24 घंटे में 2778 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में 25366 एक्टिव केस है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 261, चंपावत में 04, चमोली में 58, बागेश्वर में 09, अल्मोड़ा में 54, हरिद्वार में 171, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 57, पिथौरागढ़ में 126, रुद्रप्रयाग में 48 टिहरी गढ़वाल में 79, उधम सिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी में 18 मरीज पॉजिटिव मिले।

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 331478 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11225
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5447
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11667
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7219
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 108978
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49813
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 37967
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17153
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 9357
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8369
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15328
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36985
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11970
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: मीटिंग में नदारद रहे जिम्मेदार अधिकारी, DM ने दिए वेतन रोकने के आदेश