उत्तराखंड देहरादूनYellow alert in 11 districts of Uttarakhand June 3

आज उत्तराखंड के 11 जिलों में यलो अलर्ट..बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

3 जून को येलो अलर्ट दिखाया गया है। उत्तराखंड के कुल 11 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है।

uttarakhand rain: Yellow alert in 11 districts of Uttarakhand June 3
Image: Yellow alert in 11 districts of Uttarakhand June 3 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। बीते कई दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से खास तौर पर पहाड़ी इलाकों में बादल फटने, बिजली गिरने और भूस्खलन आने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। मौसम विभाग लगातार मौसम की हर एक हलचल पर नजर बनाए हुए हैं। इस बीच उत्तराखंड के मौसम विभाग में अगले 5 दिनों के लिए जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी जारी की है। इसमें 3 जून को येलो अलर्ट दिखाया गया है। उत्तराखंड के कुल 11 जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: देवलीखान में मिली जिम संचालक की लाश..ग्रामीणों ने शक में 4 युवकों को पीटा
इसके अलावा कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश और गर्जन होने की संभावना बताई गई है। हालांकि इसके बाद 4 जून 5 जून और 6 जून को राहत रहेगी। इन दिनों कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन 3 जून के लिए उत्तराखंड के 11 जिलों को सावधान रहना है। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश की वजह से बादल फटने की घटनाएं भी सामने आई है। कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। खासतौर पर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग जिले में क्षतिग्रस्त हुआ है। बीते 3 दिनों से इस रास्ते को खोलने की कोशिश जारी है। ऐसे में मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर 3 जून को उत्तराखंड के 11 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। हमारी आंख से अपील है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें।