उत्तराखंड देहरादूनUnlock may start from 5 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 5 जिलों को मिल सकती है कर्फ्यू से राहत..धीरे-धीरे होगा अनलॉक

माना जा रहा है कि उत्तराखंड में सरकार अब धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सबसे पहले उत्तराखंड के 5 जिलों से अनलॉक की शुरुआत हो सकती है।

Uttarakhand Unlocked: Unlock may start from 5 districts of Uttarakhand
Image: Unlock may start from 5 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि उत्तराखंड में सरकार अब धीरे-धीरे अनलॉक करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सबसे पहले उत्तराखंड के 5 जिलों से अनलॉक की शुरुआत हो सकती है। खबर है कि हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों को कर्फ्यू में रियायत मिल सकती है। अब आखिर इसकी वजह क्या है यह भी हम आपको बता रहे हैं। इन 5 जिलों में एक्टिव केस लगातार घाटे हैं और रिकवरी रेट लगातार बढ़ा है। हरिद्वार में संक्रमण दर सबसे कम 2.91 फ़ीसदी रही। यहां करें शासन द्वारा जारी किए गए हैं जो कि 24 मई से 30 मई के बीच के हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बागेश्वर में संक्रमण दर 3.99 फ़ीसदी रही। इसके अलावा चंपावत में 4.78 फ़ीसदी, उधम सिंह नगर में 5.13 फ़ीसदी और देहरादून में 5.35 फ़ीसदी संक्रमण कर रही। इन 5 जिलों की रिकवरी के मामले भी बाकी जिलों से बेहतर है। वहीं पहाड़ी जिलों की बात करें तो यहां संक्रमण दर लगातार बढ़ी है। उत्तरकाशी में संक्रमण दर 5.83 फ़ीसदी, रुद्रप्रयाग में 8.36 फ़ीसदी, टिहरी में 8.58 फ़ीसदी, नैनीताल में 8.75 फ़ीसदी, पौड़ी में 10.54 फ़ीसदी, अल्मोड़ा में 10.33 फ़ीसदी, पिथौरागढ़ में 10. 26 फ़ीसदी, और चमोली में 10.19 फ़ीसदी रही है। कुल मिलाकर उत्तराखंड के 5 जिले देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में संक्रमण दर सबसे कम है। इन 5 दिनों में रिकवरी रेट भी शानदार तरीके से सुधरा है। है ऐसे में माना जा रहा है कि इन 5 जिलों को कर्फ्यू में रियायत मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नैनीताल में मिली 200 मीटर लंबी अंडरग्राउंड झील..IIT की रिसर्च में खुला बड़ा राज़
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 331478 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11225
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5447
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11667
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7219
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 108978
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49813
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 37967
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17153
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 9357
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8369
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15328
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36985
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11970