उत्तराखंड देहरादूनWoman hit by dumper in Dehradun Raipur

देहरादून: स्कूटी पर जा रहे थे पति-पत्नी, डंपर ने मारी टक्कर..पत्नी की मौत, पति घायल

अचानक स्कूटी सड़क पर गिरने से डंपर चालक को मौका भी नहीं मिला। पीछे से आ रहे डंपर में महिला को कुचल दिया।

Dehradun Raipur Dumper: Woman hit by dumper in Dehradun Raipur
Image: Woman hit by dumper in Dehradun Raipur (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन हादसे हो रहे हैं और किसी के घर में कोहराम मच रहा है। सड़क पर एक छोटी सी गलती जिंदगी पर बहुत भारी पड़ सकती है। सड़क पर लोग अपनी गलतियों या फिर दूसरे की गलतियों की वजह से असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। हादसों के मामले में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का भी बुरा हाल है। अब देहरादून के रायपुर थाना इलाके से एक दुखद खबर आई है। देहरादून के रायपुर थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां महाराणा प्रताप चौक पर एक भीषण हादसा हुआ है। आशा देवी नाम की महिला अपने पति के साथ स्कूटी से जा रही थी। इस दौरान स्कूटी पीछे से आ रहे डंपर से टकरा गई। इससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ते ही स्कूटी सड़क पर जा गिरी और आशा देवी भी सड़क पर गिर गईं। पीछे से आ रहे डंपर में महिला को कुचल दिया। इस भीषण हादसे में आशा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा पति घायल बताया जा रहा है। घर से हंसी खुशी अपने पति के साथ निकली आशा देवी के घर में अब मातम पसरा हुआ है। इस हादसे में आशा देवी के पति सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हमारी भी आप से अपील है कि कृपया सड़क पर हमेशा संभल कर ही चलें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मंत्री सुबोध उनियाल बोले- ‘किसी दबाव में नहीं खोलेंगे बाजार, लोगों की सुरक्षा जरूरी’