उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 12 june

अभी अभी: आज उत्तराखंड में 463 लोग कोरोना पॉजिटिव, 19 लोगों की मौत..695 लोग स्वस्थ

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 463 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। मौत का आंकड़ा अभी भी नहीं थम रहा है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 12 june
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 12 june (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर भले ही कम होता दिख रहा है लेकिन इसके बाद भी सावधान रहने की जरूरत है। याद रखिए कि कोरोनावायरस अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। हमारी एक छोटी सी गलती इस वायरस को और भी ज्यादा पनपने दे सकती है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 463 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। मौत का आंकड़ा अभी भी नहीं थम रहा है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से 19 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 695 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस वक्त उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 5021 रह गई है। इसके अलावा उत्तराखंड में रिकवरी रेट भी 94 फ़ीसदी पहुंच चुका है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 30, बागेश्वर जिले से 22, चमोली जिले से 12, चंपावत जिले से 25, उत्तरकाशी जिले से तीन, उधम सिंह नगर जिले से 20, टिहरी गढ़वाल से 15, रुद्रप्रयाग जिले से 8, पिथौरागढ़ जिले से 45, पौड़ी गढ़वाल जिले से 13, नैनीताल जिले से 53, हरिद्वार जिले से 93 और देहरादून जिले से 124 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हमारी आप से अपील है कि संक्रमण के इस दौर में ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें। मास्क पहने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, पौड़ी गढ़वाल के सपूत को मिली बड़ी जिम्मेदारी