उत्तराखंड देहरादूनcyber fraud for Siberian Husky dog in Dehradun

देहरादून में ठगों का मायाजाल..साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते की चाह में व्यक्ति ने गंवाए 2 लाख

एक शातिर ठग ने महंगी नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर उस व्यक्ति को करीब 2 लाख का चूना लगा दिया।

cyber thugs dehradun: cyber fraud for Siberian Husky dog in Dehradun
Image: cyber fraud for Siberian Husky dog in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी में साइबर ठगों ने अपने पांव पसार लिए हैं। आए दिन साइबर ठगी की खबरें सामने आती रहती है। भोले भाले लोगों को शिकार बनाने के लिए साइबर ठग का हर रोज नए नए पैंतरे खोज रहे हैं। ऐसा ही देहरादून के छिद्दरवाला के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ हुआ है। एक शातिर ठग ने महंगी नस्ल का कुत्ता बेचने के नाम पर उस व्यक्ति को करीब 2 लाख का चूना लगा दिया। साइबेरियन हस्की नस्ल का कुत्ता खरीदने की चाह में वो व्यक्ति एक मोटी रकम गवा बैठा। उसने पुलिस के पास इस बात की शिकायत की है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। छिद्दरवाला के रहने वाले शिवनारायण और राणा ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन मैं अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बीते 4 जून को उन्होंने इंटरनेट पर साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में ही फोन नंबर दिया गया था। शिवनारायण राणा ने विज्ञापन दिए गए नंबर पर फोन किया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर..विधानसभा में कार्यरत पंकज मेहर का कोरोना से निधन
इसके बाद अज्ञात शख्स ने उन्हें 5000 एडवांस भेजने के लिए कहा। गूगल पर के जरिए शिवनारायण राणा ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। ठही का यह खेल यहीं तक नहीं रुका। इसके बाद शिवनारायण राणा को डिलीवरी के लिए एक अन्य नंबर से फोन आया। दूसरे नंबर से कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें साइबेरियन हस्की कुत्ता पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद शिवनारायण राणा से कुल 195600 की ठगी की गई। शिवनारायण राणा के पैसे तो गए लेकिन साइबेरियन हस्की का सपना अधूरा रह गया। साइबर ठगों ने शिवनारायण राणा को बुरी तरह ठग लिया। अब शिवनारायण राणा ने साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को इस बात की जानकारी दी है और अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हमारी आप से अपील है कि साइबर ठगों से सावधान रहें। इंटरनेट पर किसी भी दिल बहलाने वाले विज्ञापन पर भरोसा न करें।