उत्तराखंड पिथौरागढ़SSB jawan dies due to drowning in lake in Pithoragarh

उत्तराखंड: छुट्टी पर घर आए जवान की डूबने से मौत, डेढ़ साल की मासूम बेटी किसे कहेगी पिता?

चाक बोरा निवासी एसएसबी के हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा की झील में डूबने से मौत हो गई।

Pithoragarh SSB Jawan: SSB jawan dies due to drowning in lake in Pithoragarh
Image: SSB jawan dies due to drowning in lake in Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के बेरीनाग से एक दुखद खबर है। यहां देर शाम चाक बोरा निवासी एसएसबी के हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह बोरा की झील में डूबने से मौत हो गई। 36 वर्षीय दिनेश झलतोला स्थित कृत्रिम झील में नहाने गए थे, उस दौरान ये हादसा हुआ.सूचना पर बेरीनाग पुलिस और एसडीआरफ टीम खोजबीन में जुटी रही। बताया जा रहा है कि एसएसबी जवान दिनेश सिंह बोरा चाकबोरा निवासी थे। वो एसएसबी में हवलदार थे। वो अपने साथियों के साथ लम्केशवर मंदिर में पूजा करने गए थे। वहीं से लौटने के दौरान वह कृत्रिम झील में नहाने चले गए। इस दौरान उनके अन्य साथी झील किनारे बैठे थे। खबर है कि जब दिनेश सिंह बोरा झील के बाहर आने लगे, तभी अचानक वो डूबने लगे। किनारे बैठे साथियों ने उसे बचाने की कोशिश जरूर की, लेकिन वो लापता हो गए। जानकारी मिलते ही बेरीनाग प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश राय और एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया पुलिस टीम के साथ मौक पर पहुंचे। हालांकि बारिश के दौरान रेस्क्यू में देर जरूर हुई, लेकिन रात्रि 12 बजे जवान का शव झील के अंदर से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मृतक जवान का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शव मिलने के बाद जवान के घर में मातम पसरा है। डीडीहाट में तैनात दिनेश छुट्टी पर घर आया था। दिनेश अपने पीछे पत्नी और एक डेढ़ साल की बेटी छोड़ गया है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: 1 गुलदार पर टूट पड़ी गुस्साई भीड़, वीडियो विचलित कर सकता है..आप भी देखिए