उत्तराखंड देहरादूनAdministrative reshuffle in Uttarakhand July 14

उत्तराखंड में फेरबदल: कुमाऊं आयुक्त से हटे IAS ह्यांकी..IAS राधा रतूड़ी को लेकर भी बड़ी खबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 बड़े अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया है। ये तीन बड़े अधिकारी हैं आईएएस राधा रतूड़ी. आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी और वित्त सेवा के अरुणेंद्र सिंह चौहान।

Uttarakhand IAS transferred: Administrative reshuffle in Uttarakhand July 14
Image: Administrative reshuffle in Uttarakhand July 14 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 बड़े अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया है। ये तीन बड़े अधिकारी हैं आईएएस राधा रतूड़ी. आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी और वित्त सेवा के अरुणेंद्र सिंह चौहान। इन तीनों के विभागों में कुछ फेरबदल कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ बड़ा संकेत दे रहे हैं। आईएएस राधा रतूड़ी अब तक अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, तकनीकी शिक्षा, सचिवालय प्रशासन, अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम तथा समाज कल्याण आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रही थी। उन्हें अब अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री तथा कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से मुक्त किया गया है। उन्हें अब यूपीसीएल अध्यक्ष और यूजेवीवीएनएल पिटकुल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उधर आईएएस अरविंद सिंह ह्याकी की वर्तमान तैनाती आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल, निदेशक डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार तथा सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार के रूप में थी। उन्हें आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल, निदेशक डॉ आर एस टोलियां उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार तथा सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर लिया गया है। उन्हें अब सचिव कार्मिक एवं सतर्कता तथा स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उधर अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है। चौहान अब तक अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्मिक एवं सतर्कता, चिकित्सा शिक्षा, अपर सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार, प्रबंध निदेशक हिल्ट्रॉन तथा निदेशक आईडीपीए की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अगले 24 घंटे 3 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट