उत्तराखंड ऋषिकेशGanga river water level rises in Uttarakhand

उत्तराखंड: भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, 3 जिलों में अलर्ट

गंगा का जलस्तर बढ़ने से पौड़ी जिला प्रशासन, टिहरी जिला प्रशासन और देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

Uttarakhand Ganga River: Ganga river water level rises in Uttarakhand
Image: Ganga river water level rises in Uttarakhand (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सोमवार दोपहर को परमार्थ निकेतन के गंगा घाट पर गंगा नदी भगवान शिव की मूर्ति से नीचे होकर बहती दिखी। रविवार देर रात से हो रही बारिश के कारण सोमवार को तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया। लक्ष्मणझूला, स्वर्गआश्रम मुनीकी रेती, तपोवन और त्रिवेणी घाट पर गंगा घाटों को छूकर बह रही है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से पौड़ी जिला प्रशासन, टिहरी जिला प्रशासन और देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन की ओर से गंगा घाट और तटों पर एसडीआरएफ के जवान और जल पुलिस की तैनाती की गई है। वही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन ने अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दे दी है। गंगा घाटों और तटों पर पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। त्रिवेणी घाट, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मण झूला, तपोवन के गंगा तटों पर जाने वाले मार्गों पर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेड लगा दी है। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हैं।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ेगा कर्फ्यू, क्या खुलेगा और क्या नहीं..पढ़ लीजिए