उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-19-july

राहत: उत्तराखंड में आज 19 लोग कोरोना पॉजिटिव, 47 लोग हुए स्वस्थ

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 34 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में एक मरीज की मौत हुई है.

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-19-july
Image: uttarakhand-coronavirus-latest-update-6-pm-19-july (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 34 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में एक मरीज की मौत हुई है और कुल मिलाकर 47 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 604 एक्टिव के बचे हुए हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में चमोली से 02 देहरादून से 02,

ये भी पढ़ें:

हरिद्वार से 05, पौड़ी गढ़वाल से 01, पिथौरागढ़ से 03, रुद्रप्रयाग से 03, टिहरी गढ़वाल से 01, उधम सिंह नगर से 02, बागेश्वर से 01, चंपावत से 01, उत्तरकाशी से 01, नैनीताल से 12 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिला है. बीते 24 घंटे में एक जिले यानी अल्मोड़ा से एक भी केस सामने नहीं आया. उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 341486 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। है इनमें से 327511 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 7357 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: उत्तरकाशी के बाद टिहरी में भी फटा बादल, मेड गांव में भारी तबाही