उत्तराखंड चमोलीmartyr Sachin Kandwal of Kandwal village

उत्तराखंड: पिंडर घाटी का सपूत सड़क दुर्घटना में शहीद, कुछ वक्त पहले हुई थी सगाई

सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। छुट्टियां पूरी होने के बाद वो वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे।

Sachin Kandwal: martyr Sachin Kandwal of Kandwal village
Image: martyr Sachin Kandwal of Kandwal village (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर है। 55 बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत जवान सचिन कंडवाल के शहीद होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वो चमोली जिले के नारायण बगड़ ब्लॉक के कंडवाल गांव के रहने वाले थे। सचिन कंडवाल अभी कुछ वक्त पहले ही घर आए थे। छुट्टियां पूरी होने के बाद वो वापस ड्यूटी जॉइन करने गए थे। खबर है कि प्रयागराज से दिल्ली आते वक्त एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर जिला प्रशासन देहरादून ने उनके परिजनों को राजीव नगर धर्मपुर निवास पर जाकर दी। सचिन कंडवाल के परिजन देहरादून के धर्मपुर में किराए के मकान पर रहते हैं। सचिन कंडवाल की 1 साल पहले सगाई हुई थी। कुछ वक्त बाद उनकी शादी की भी तैयारी थी। सचिन का छोटा भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। खबर है कि सचिन का पार्थिव शरीर आज देहरादून लाया जाएगा। इसके बाद हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सिर्फ 24 साल की उम्र में एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिन का श्रद्धांजलि दी है।

प्रयागराज से दिल्ली आते समय रोड दुर्घटना में अपना फर्ज निभाते हुए जोशीमठ, चमोली मूल के और वर्तमान समय में देहरादून...

Posted by Trivendra Singh Rawat on Wednesday, July 21, 2021

यह भी पढ़ें - खूबसूरत ऋषिकेश को देख कुमार विश्वास ने सुनाई कविता-‘बादल को घिरते देखा’..देखिए वीडियो