उत्तराखंड ऋषिकेशElephant crushes bike rider in Rishikesh

उत्तराखंड: अचानक बाइक के आगे आ धमका हाथी, पटक-पटककर युवक को मार डाला

हाथी के हमले में जान गंवाने वाला मनीष अपने दोस्त संग गरुड़ चट्टी की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में हाथी ने उस पर हमला कर दिया। आगे पढ़िए पूरी खबर

Rishikesh Bike: Elephant crushes bike rider in Rishikesh
Image: Elephant crushes bike rider in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड में वनों के कटान के साइड इफेक्ट कई रूप में सामने आ रहे हैं। जहां कभी जंगल हुआ करते थे, हाथियों की आवाजाही के रास्ते हुआ करते थे, वहां अब बिल्डिंगें बन गई हैं। जंगल सिमटने की वजह से हाथियों के झुंड आबादी वाले इलाकों में दाखिल हो रहे हैं, वहां लोगों पर हमला कर रहे हैं। हाथी के हमले की ताजा घटना ऋषिकेश में सामने आई। जहां रविवार को हाथी ने एक बाइक सवार को पटक-पटक कर मार डाला। घटना के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे, दूसरे युवक ने मौके से भागकर किसी तरह जान बचाई और पुलिस को घटना के बारे में बताया। मरने वाले युवक की पहचान मनीष कुमार डोबरियाल के रूप में हुई। वो ऋषिकेश का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक मनीष डोबरियाल अपने दोस्त शुभम डोभाल के साथ गरुड़ चट्टी स्थित रिजॉर्ट में काम करता था। रविवार को ये दोनों बाइक से रिजॉर्ट की तरफ जा रहे थे। तभी राजाजी पार्क की गौहरी रेंज के अंतर्गत फूलचट्टी के पास हाथी ने उन पर हमला कर दिया। ये सब इतनी तेजी से हुआ कि मनीष को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 5 जिलों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
हाथी ने बाइक गिरा दी और मनीष को सूंड में लपेट कर पटकने लगा। इस बीच शुभम वहां से भाग निकला और बाद में उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां हाथी कई घंटे तक घटनास्थल के आसपास घूमता दिखाई दिया। जिस वजह से पुलिस मनीष के शव को नहीं उठा सकी। घंटों इंतजार करने के बाद कहीं जाकर हाथी वहां से जंगल की ओर गया, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मनीष के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इन दिनों जंगल से सटे इलाकों में हाथी के हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। अकेले कोटद्वार क्षेत्र में ही दो महीने के भीतर हाथी के हमले में चार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। लैंसडौन वन प्रभाग और राजाजी नेशनल पार्क से सटे इलाकों में इन दिनों हाथियों के झुंड घूम रहे हैं, इसलिए जितना संभव हो जंगल की ओर जाने से बचें। सतर्क रहें।