उत्तराखंड चमोलीIAS Swati Bhadauria transferred

उत्तराखंड: चमोली जिले के लिए बड़ी खबर, IAS स्वाति भदौरिया का तबादला

चमोली जिले की जिला अधिकारी रही आईएएस स्वाति भदौरिया को चमोली जिलाधिकारी के पदभार से मुक्त कर दिया गया है।

IAS Swati Bhadauria: IAS Swati Bhadauria transferred
Image: IAS Swati Bhadauria transferred (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड में 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 24 घंटे में 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले से शासन में बहुत बड़ा फेरबदल किया गया है। इस बीच चमोली जिले के लिए बड़ी खबर यह है कि चमोली जिले की जिला अधिकारी रही आईएएस स्वाति भदौरिया को चमोली जिलाधिकारी के पदभार से मुक्त कर दिया गया है। IAS स्वाति भदौरिया को अब अपर सचिव नागरिक उड्डयन, प्रबंध निदेशक जीएमवीएन, मुख्य कार्याधिकारी उकाडा तथा महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह अब उधम सिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस हिमांशु खुराना को चमोली जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले स्वाति एस भदौरिया पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे हालांकि उनका जवाब अभी उन्होंने वीडियो के जरिए दिया था। इसके बाद चमोली जिले से ही एक बड़ा जनसमूह उनके समर्थन में आया था। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कुल मिलाकर 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस दीपक रावत, आईएएस राधा रतूड़ी, आईएएस राजेश कुमार, आईएएस सविन बंसल, आईएएस नितिन भदौरिया, आईएएस आशीष चौहान समेत कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। देखा जा रहा है कि जबसे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पदभार संभाला है, तब ही उन्होंने मुख्य सचिव ओमप्रकाश की छुट्टी कर नौकरशाही को बड़ा संदेश दे दिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: IAS दीपक रावत का हो गया तबादला, नाराज थे हरक सिंह रावत!