उत्तराखंड चमोलीBadrinath Highway may be closed at night

उत्तराखंड: रात में बंद हो सकता है बदरीनाथ हाईवे, भूस्खलन के खतरे को देखकर डायवर्ट होगा रूट

अगर आप बदरीनाथ हाईवे पर रात में सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल इस हाईवे पर बार-बार भूस्खलन होने का खतरा बरकरार है।

Badrinath Highway closed: Badrinath Highway may be closed at night
Image: Badrinath Highway may be closed at night (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप बदरीनाथ हाईवे पर रात में सफर करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल इस हाईवे पर बार-बार भूस्खलन होने का खतरा बरकरार है। इस वजह से यातायात अवरुद्ध हो रहा है। है ऐसे में पुलिस रात में यातायात को वैकल्पिक रूटों पर डाइवर्ट करने की योजना बना रही है। पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी पी रेणुका देवी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चमधार का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि बीते 2 सप्ताह से nh-58 चमधार के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है और यह अब लोगों के लिए सरदर्द बन गया है।यहां बार-बार पत्थर गिर रहे हैं और मार्ग बंद हो रहा है। इस वजह से चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को जाने वाली आवश्यक वस्तुएं नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में एएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि रुद्रप्रयाग श्रीनगर के बीच यातायात अवरुद्ध होने पर टिहरी पुलिस ने बातचीत कर अन्य रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। अगर जरूरी हुआ तो रात होने पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा और सुरक्षित वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इस प्लान पर काम हो सकता है और रात 8:00 बजे के बाद यहां सड़क को बंद किया जा सकता है। इसके बाद वाहनों को खिर्सू टिहरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में भी पहुंच गए जिस्म के सौदागर, महिला को झांसा देकर हरियाणा में बेचने की थी तैयारी