उत्तराखंड देहरादूनCrores of rupees cheated in the name of selling land in Dehradun

देहरादून में जमीन खरीदने वाले सावधान, ऐसे प्रॉपर्टी डीलरों के जाल में मत फंसना

पहले आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए। कहीं आपको जमीन के नाम पर चूना न लग जाए। पढ़िए पूरी खबर

dehradun news: Crores of rupees cheated in the name of selling land in Dehradun
Image: Crores of rupees cheated in the name of selling land in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में जमीन लेना शायद अब हर किसी की प्राथमिकता बन गई है। लेकिन यहां जमीन खरीदने से पहले आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए। कहीं आपको जमीन के नाम पर चूना न लग जाए। ये खबर देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र की है। यहां जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जमीन किसी और की थी और प्रॉपर्टी डीलर ने धोखाधड़ी से किसी और को बेच दी..जब मामला सामने आया तो लोग हैरान रह गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आनंद सिंह नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि उसने मौजा पौंधा स्थित जमीन का सौदा 20 मार्च 2021 को खिलाफ सिंह बिष्ट और फूल कुमारी आर्य सहित इनके साथियों से किया था। ये सौदा 1 करोड़ 35 लाख रुपए में तय किया गया था। पीड़ित ने बताया कि उस दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया था कि इस जमीन पर कोई विवाद नहीं है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: घर से भागने की तैयारी में थे प्रेमी-प्रेमिका, अचानक पहुंचे परिजन..हो गई शादी
इसके बाद आनंद ने विश्वास करते हुए अलग-अलग तारीखों पर एक करोड़ 35 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद खिलाफ सिंह बिष्ट और फूल कुमारी आर्य ने आनंद को कहा कि इस जमीन की रजिस्ट्री 21 जून को होगी। 21 जून को आनंद कुमार रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे तो रजिस्ट्रार कार्यालय में कोई नहीं आया। पीड़ित द्वारा आरोपियों को फोन किया गया तो आरोपियों ने कहा कि जमीन के कागज में कुछ कमी निकली है। ऐसे में जमीन की रजिस्ट्री होना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि जो रुपए दिए हैं, उसको हर्जाने के साथ वापस कर दिया जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने एक सप्ताह का समय मांगा। एक सप्ताह बीता लेकिन आरोपियों ने रुपए वापस नहीं किये। इसके बाद उन्होंने पीड़ित को धमकी देनी शुरू कर दी। प्रेमनगर थाना प्रभारी धनराज बिष्ट ने मीडिया को बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम खिलाफ सिंह बिष्ट, फूल कुमारी आर्य, भुवनेश्वरी देवी, अजय आर्य, पृथ्वी सिंह गुसाईं, शाहबाज खान और जयवीर सिंह शामिल हैं।