उत्तराखंड कोटद्वारNeeraj Chopra won gold medal in Olympics

ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, 121 साल बाद एथलेटिक्स में मिला गोल्ड मेडल

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

Neeraj Chopra Gold: Neeraj Chopra won gold medal in Olympics
Image: Neeraj Chopra won gold medal in Olympics (Source: Social Media)

कोटद्वार: टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारत को एथलेटिक्स में अब तक का पहला गोल्ड मेडल मिल चुका है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर तो के साथ टॉप किया और गोल्ड मेडल जीत लिया। आखिरकार भारत का ओलंपिक में एथलेटिक्स में मेडल जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने भारत को इस स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल दिला दिया। उनका फाइनल अटेम्प्ट 87.58 मीटर था। जो कि सीधा गोल्ड पर लगा। इस मामले में दूसरे नंबर पर चेक गणराज्य के जाकुब वेदलेच रहे। उन्होंने 86.6 साल मीटर थ्रू के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। भारत का यह सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है। लंदन ओलिंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे। टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने 7 मेडल जीत लिए हैं। ओलिंपिक गेम्स में भारत का अब तक का ये 10वां गोल्ड मेडल है। भारत ने इससे पहले हॉकी में 8 और शूटिंग में 1 गोल्ड मेडल जीता है। इस तरह यह भारत का यह सिर्फ दूसरा इंडिविजुअल गोल्ड मेडल भी है।



यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: नौजवानों के पास सेना में शामिल होने का मौका, 21 सितंबर से कोटा भर्ती