उत्तराखंड देहरादूनNow the postman will do Insurance of car bike

उत्तराखंड: अब आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस भी कराएगा डाकिया, घर बैठे मिलेगा कार-बाइक बीमा

बीमा कंपनी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर बैठे डाक विभाग की तरफ से वाहन बीमा कराया जा सकता है

Car Insurance: Now the postman will do Insurance of car bike
Image: Now the postman will do Insurance of car bike (Source: Social Media)

देहरादून: आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास इतना टाइम नहीं रहता है की वो बीमा के लिए सरकारी और प्राइवेट कंपनी के ऑफिसों के चक्कर काटे लेकिन अगर अब डाकिया आपसे वाहन का बीमा कराने के लिए कहे तो चौंकिएगा मत जी हाँ अगर आपको कार या बाइक का बीमा करना है तो किसी बीमा कंपनी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। बल्कि घर बैठे डाक विभाग की तरफ से वाहन बीमा कराया जा सकता है। आपके क्षेत्र का डाकिया चंद मिनट में स्मार्ट फोन के माध्यम से वाहन बीमा कर देगा और कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा। अभी तक आमजन के घरों तक डाक पहुंचाने वाला डाकिया अब लोगों की कार व बाइक का बीमा भी करेगा साथ ही ये सुविधा प्रत्येक डाकघर पर उपलब्ध होगी, इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ बजाज आलियांज व टाटा एआइजी बीमा कंपनी के बीच समझौता हो गया है, साथ ही दोनों कंपनियों खाताधारक को निर्धारित समय पर क्लेम भी दिलाएंगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: अब गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात की तो जब्त होगा मोबाइल, जुर्माना भी लगेगा
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारक हैं तो आपको मोटर साइकिल, कार का जनरल इंश्योरेंस कराने के लिए सरकारी और प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि यह सब सुविधा आपको अब डाकखाने में ही मिलेंगी। डाकघर में डाकिया आपके वाहनों व अन्य जनरल इंश्योरेंस करेगा। जहां इस योजना से डाक विभाग की आय में वृद्धि होगी, वहीं लोगों को इधर-उधर चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। खाताधारकों का इंश्योरेंस करने के लिए डाकियों को स्मार्ट फोन दे दिए गए हैं। डाकिये इसी फोन से इंश्योरेंस कर रहे हैं। वहीं योजना शुरू होते ही हरिद्वार में दो लोगों ने पिछले दो दिनों में अपने वाहनों का इंश्योरेंस भी करवा लिया है। लोगों को राहत देने के लिए डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों को डाकघर में ही इंश्योरेंस देने की शुरूआत की है। इसके लिए डाक विभाग ने दो इंश्योरेंस कंपनियों के साथ करार किया है। यह कंपनी खाताधारक को निर्धारित समय पर क्लेम भी दिलाएंगी।