उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 18 aug

उत्तराखंड को बाय-बाय बोला कोरोना, आज लंबे वक्त बाद 6 जिलों में 1 भी मरीज नहीं मिला

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोनावायरस बढ़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में 31 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं जबकि 1 मरीज की मौत हुई है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 18 aug
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 6 pm 18 aug (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में अभी कोरोनावायरस का असर खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हमारी अभी भी आप से अपील है कि इसे हल्के में न लें और सावधानी बरतें। हालांकि अच्छी खबर ये है कि उत्तराखंड से अब कोरोना जा रहा है। लंबे वक्त बाद उत्तराखंड में आज 6 जिलों में एक भी मरीज सामने नहीं आया। ये जिले हैं अल्मोड़ा, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल। बीते 24 घंटे में 16 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। इस बीच 29 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस वक्त पूरे उत्तराखंड में कुल मिलाकर 331 एक्टिव के इस बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो बागेश्वर से 6, चंपावत जिले से 1, देहरादून जिले से 5, नैनीताल जिले से 1, रुद्रप्रयाग से 1, उधम सिंह नगर से 1 और उत्तरकाशी जिले से 1 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिला है। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 342668 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 328914 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल 7374 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी उत्तराखंड मे कुल 331 एक्टिव केस हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून के पलटन मार्केट का नया लुक देखिए, बदला-बदला सा दिखने लगा बाजार