उत्तराखंड टिहरी गढ़वालtehri garhwal coronavirus free

गढ़वाल से मिला शुभ संकेत, कोरोना मुक्त हो गया ये जिला...अब 1 भी एक्टिव केस नहीं

दूसरी लहर के बाद टिहरी बना पहला कोरोना मुक्त जिला, अन्य जिलों में भी कोरोना की रफ्तार थमी, यह एक शुभ संकेत है

Tehri Garhwal Coronavirus: tehri garhwal coronavirus free
Image: tehri garhwal coronavirus free (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: कोरोना की रफ्तार उत्तराखंड में कम होती दिखाई दे रही है, यह एक शुभ संकेत है। अधिकांश जिलों में नामात्र के केस रह गए हैं। इसी बीच टिहरी जिले से एक खुशखबरी सामने आ रही है। टिहरी उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है। जी हां, टिहरी में अब एक भी एक्टिव केस नहीं है और इसी के साथ यह उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बन गया है। जिले में संक्रमित सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और अब जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं बचा है। बता दें कि दूसरी लहर के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य में कोई जिला कोरोना मुक्त हुआ हो। बीते सोमवार को टिहरी जिले में सभी संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। शनिवार तक जिले में एक संक्रमित था जो कि सोमवार को पूरी तरह स्वस्थ हो गया है और जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। टिहरी जिले में पिछले कुछ दिनों से एक भी नया मरीज नहीं मिला था जिस वजह से जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं बचा है। जिले में सभी संक्रमित मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद बीते सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन के जरिए यह खुशखबरी दी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बेतालघाट में आया कोरोना का डेल्टा वैरिएंट..वैक्सीन लेने के बाद भी दो मरीज मिले पॉजिटिव
बीते सोमवार को उत्तराखंड में कुल 25 नए मरीज मिले। 8 मरीज राजधानी देहरादून, अल्मोड़ा में 4, चमोली में 1, चंपावत में 2, हरिद्वार में एक 1, नैनीताल में 1, पौड़ी गढ़वाल में 1 रुद्रप्रयाग में 2, यूएसगर में 1 और उत्तरकाशी जिले में 1 नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला और इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3 लाख, 43 हजार 125 हो गई है । बीते सोमवार को 35 मरीज रिकवर हुए हैं और उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है और राज्य में वर्तमान में 379 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं उत्तराखंड में वैक्सीनेशन ड्राइव जोरों-शोरों से चल रही है और रोजाना कई लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। उत्तराखंड में बीते सोमवार को 58,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है और उत्तराखंड में संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है।