देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत सुर्खियों में रहने का हुनर खूब जानते हैं। उनके विरोधियों की तादाद भले ही बड़ी हो, लेकिन हरदा पर प्यार लुटाने वालों की तादाद भी कम नहीं। कुछ दिन पहले गुरुद्वारे में सफाई करते दिखे हरदा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। शुक्रवार को हरीश रावत ने सोशल मीडिया वॉल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया, वीडियो में वो अपने आंसू पोंछते दिख रहे हैं। ये वीडियो जिस समय रिकॉर्ड किया गया, उस वक्त हरदा एक उत्तराखंडी लोकगीत सुन रहे थे। इसी को सुनकर उनकी आंखें भर आईं। वीडियो में हरीश रावत ने अपने भावुक होने की वजह भी बताई। दरअसल ऑडियो में सुनाई दे रहा गीत हरीश रावत के कामों को लेकर गाया गया है। बताया जा रहा है कि इसे अल्मोड़ा में रहने वाले एक लोकगायक ने गाया है। जिसमें हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान किए गए अच्छे कामों का जिक्र है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में CM धामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी बीजेपी’, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का ऐलान
गीत ने हरीश रावत को इतना भावुक किया, कि उनकी आंखें भर आईं। वो लोगों के प्यार से अभिभूत नजर आए, हालांकि ऐसे लोग भी कम नहीं हैं, जिन्हें हरीश रावत का भावुक होना पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है। विरोधी हरदा का वीडियो देख तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। भगवान कार्की नाम के एक यूजर ने लिखा हरदा आप पर पिछली बार भी गाने बने थे फिर भी आपको दो जगहों से हार का सामना करना पड़ा। मुकुल पलड़िया नाम के एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि हरदा ने पॉलिटिक्स छोड़ एक्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि ऐसे भी कई लोग हैं जिन्होंने हरीश रावत का समर्थन किया है। आपको बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत कभी नींबू पार्टी, मैंगो पार्टी और कभी भुट्टा पार्टी करते नजर आते हैं। इन्हीं तरकीबों का सहारा लेकर वो लोगों से जुड़े रहने का रास्ता निकालते हैं।