उत्तराखंड चमोलीCar fallen in ditch in chamoli

गढ़वाल: बैक करते वक्त गहरी खाई में गिरी कार ..1 मौत, 3 लोग गंभीर

चश्मदीदों के मुताबिक ड्राइवर कार को बैक करने की कोशिश कर रहा था, यही कोशिश आफत का सबब बन गई। कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Chamoli car fallen: Car fallen in ditch in chamoli
Image: Car fallen in ditch in chamoli (Source: Social Media)

चमोली: चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। यहां सफर जोखिम भरा बना हुआ है। सड़कों की हालत खराब है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बीती रात जूनीधार में गोठिण्डा-पार्था मोटर मार्ग पर बड़ा कार हादसा हो गया। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गोठिण्डा में हुआ। राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार यूके 11 ए 3508 थराली से गोठिंडा जा रही थी। कार में ड्राइवर समेत कुल 4 लोग सवार थे। गोठिण्डा में जूनियर हाईस्कूल के पास पहुंचते ही चालक कार को बैक करने की कोशिश कर रहा था, इसी कोशिश में कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर करने के साथ ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में हरिराम पुत्र उमेद राम उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में 40 वर्षीय कुंदन राम, 25 वर्षीय चंदन राम और 52 वर्षीय दिक्की राम शामिल हैं। राजस्व पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए थराली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहाड़ में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से सड़कें बदहाल हैं। वाहनों पर बोल्डर गिरने की घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में पहाड़ी रास्तों पर गाड़ी चलाते वक्त अतिरिक्त रूप से सतर्क रहें। रफ्तार के जुनून को खुद पर हावी न होने दें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: BJP नेता के घर पर हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, दहल उठा पूरा इलाका